
गरियाबंद, 15 जनवरी 2026/ देवभोग थाना क्षेत्र के उरमाल गांव में आयोजित 6 दिवसीय ओपेरा में हुए अश्लील डांस मामले की जांच पूरी हो चुकी है। अपर कलेक्टर पंकज डाहिरे ने अपनी जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दी है। रिपोर्ट में कार्यक्रम की अनुमति प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताओं और नियमों के खुले उल्लंघन की पुष्टि हुई है। अब यह रिपोर्ट कमिश्नर को भेजी जाएगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी।
बिना पुलिस और तहसील अनुमति के दिया गया आयोजन का आदेश
जांच में सामने आया कि 29 दिसंबर को आवेदन लेकर उसी दिन एसडीएम ने कार्यक्रम की अनुमति जारी कर दी।
जिस व्यक्ति नरेंद्र साहू को आयोजक मंडल का अध्यक्ष बताया गया था, उसे खुद इस आवेदन की कोई जानकारी नहीं थी।
रिपोर्ट में स्पष्ट कहा गया है कि —
- पुलिस से कोई अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिया गया
- तहसीलदार की रिपोर्ट नहीं मंगाई गई
- भूमि स्वामी की सहमति भी नहीं ली गई
- कागजों में दिखाए गए प्रतिवेदन वास्तव में मौजूद ही नहीं थे
यह पूरी प्रक्रिया नियमों के खिलाफ और कागजी खानापूर्ति मात्र पाई गई।
कार्यक्रम में एसडीएम की मौजूदगी और “मजा लेने” की पुष्टि
जांच अधिकारी ने सरपंच, पंच, कोटवार, आयोजक समिति के सदस्य और मीडिया कर्मियों के बयान लिए।
इन बयानों से यह भी सामने आया कि एसडीएम न केवल कार्यक्रम में मौजूद थे, बल्कि आयोजन का आनंद लेते हुए भी देखे गए।
डांसर सुचित्रा जेना गिरफ्तार, एक और की तलाश
8 जनवरी को प्रस्तुति देने वाली डांसर सुचित्रा जेना को देवभोग पुलिस ने जाजपुर (ओडिशा) से गिरफ्तार किया।
उसे निजी मुचलके पर छोड़ा गया है।
अब तक इस मामले में —
- 14 आयोजक पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं
- यह 15वीं गिरफ्तारी है
- 9 जनवरी की प्रस्तुति देने वाली निशा महाराणा की तलाश जारी है
निशा ने कार्यक्रम से पहले वीडियो जारी कर भीड़ जुटाने की अपील की थी।
बीएनएस की गंभीर धाराओं में दर्ज है केस
देवभोग थाना में आयोजकों के खिलाफ
धारा 296 और 3–5 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।



