डॉ. अंबेडकर की तस्वीर और संविधान की किताब लेकर जेल से बाहर निकले विधायक बालेश्वर, बोले – ‘सत्यमेव जयते, मुझे फर्जी केस में फंसाया गया’

जांजगीर-चांपा। किसान से धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू को अदालत से जमानत मिलने के बाद बुधवार को जिला जेल से रिहा कर दिया गया। जेल से बाहर निकलते ही समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ उनका भव्य स्वागत किया।
खास बात यह रही कि विधायक बालेश्वर साहू जेल से बाहर निकलते समय अपने हाथों में बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर और भारतीय संविधान की किताब लिए नजर आए। कार में बैठते हुए उन्होंने कहा —
“सत्यमेव जयते… मुझे किसान बनकर एक फर्जी मामले में फंसाया गया है।”
‘सरकार के दबाव में रची गई साजिश’
बालेश्वर साहू ने आरोप लगाया कि किसान राजकुमार शर्मा ने राज्य सरकार के दबाव में उनके खिलाफ साजिश रची। उन्होंने कहा कि जो करना था, वो लोग कर चुके हैं, लेकिन अब वे दोबारा जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास में जुटेंगे।
जेल परिसर में उमड़ा समर्थकों का सैलाब
विधायक की रिहाई के दौरान जेल के बाहर भारी भीड़ जमा रही। पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश अग्रवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक मौके पर मौजूद थे। समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए बालेश्वर साहू का जोरदार स्वागत किया।
‘अब विकास और जनता की सेवा ही प्राथमिकता’
रिहाई के बाद बालेश्वर साहू ने कहा कि अब उनका पूरा ध्यान क्षेत्र के विकास और आम जनता की समस्याओं के समाधान पर रहेगा।
विधायक की रिहाई के बाद उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और पूरे इलाके में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।



