नई दिल्लीराष्ट्रीय
Trending

दिल्ली के लुटियंस जोन में हड़कंप: बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद के सरकारी बंगले में लगी आग, दमकल ने समय रहते पाया काबू

नई दिल्ली।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के सरकारी आवास में बुधवार सुबह आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। यह घटना लुटियंस जोन स्थित 21, मदर टेरेसा क्रिसेंट रोड पर बने उनके सरकारी बंगले में सुबह करीब 8:05 बजे हुई।

दमकल विभाग को शुरुआत में कोठी नंबर-2 में आग लगने की सूचना मिली थी, लेकिन मौके पर पहुंचने पर पता चला कि आग कोठी नंबर-21, यानी रविशंकर प्रसाद के आवास में लगी है। आग घर के एक कमरे में रखे बेड में लगी थी, जिसकी लपटें उठते देख तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कुछ ही समय में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ। जिस समय आग लगी, उस कमरे में कोई मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

दमकल विभाग और पुलिस की टीम आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में आग का केंद्र बेड पाया गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी या इसके पीछे कोई अन्य वजह है।

दमकल विभाग के अनुसार, सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर कॉल मिलने के बाद टीमें तुरंत रवाना हुईं। एड्रेस को लेकर कुछ देर की असमंजस की स्थिति बनी, लेकिन जल्द ही सही लोकेशन पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button