CG Accident News: NH-30 पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार गड्ढे में पलटी, महिला सहित 2 की मौके पर मौत, 6 से ज्यादा घायल

कांकेर, 14 जनवरी 2026/ छत्तीसगढ़ में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। कांकेर जिले के नेशनल हाईवे-30 पर बुधवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में एक महिला सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के कुलगांव के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन तेज रफ्तार में था और अचानक ड्राइवर का नियंत्रण बिगड़ गया, जिससे कार सीधे सड़क किनारे बने गड्ढे में पलट गई।
मौके पर पहुंची पुलिस, शव भेजे गए पोस्टमार्टम के लिए
हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शव बरामद कर पंचनामा कार्रवाई पूरी की और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घायलों को एंबुलेंस की मदद से कांकेर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे के कारणों की जांच जारी
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और यह जांच की जा रही है कि हादसा तेज रफ्तार, लापरवाही या सड़क की स्थिति के कारण हुआ। वाहन किसका था और सभी यात्री कहां जा रहे थे, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है।
लगातार हो रहे सड़क हादसों ने एक बार फिर हाईवे पर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग को लेकर चिंता बढ़ा दी है।



