छत्तीसगढ़
Trending

RCB CEO की CM साय से बड़ी मुलाकात : रायपुर को मिला IPL का तोहफा, शहीद वीर नारायण स्टेडियम में होंगे दो हाई-वोल्टेज मुकाबले

रायपुर, 13 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। IPL 2026 के दौरान रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दो मुकाबले खेले जाएंगे। इन मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम मैदान पर उतरेगी।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि RCB के CEO ने उनसे मुलाकात कर आयोजन से जुड़े अहम पहलुओं पर चर्चा की है। सरकार की ओर से टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि IPL जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के मैच छत्तीसगढ़ में होने से राज्य की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत होगी। इससे स्थानीय युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और प्रदेश में खेल संस्कृति को नई ऊर्जा मिलेगी।

गौरतलब है कि शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पहले भी अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय मुकाबलों की मेजबानी कर चुका है। अब IPL के आगमन से रायपुर एक बार फिर देश के क्रिकेट मानचित्र पर खास पहचान बनाने जा रहा है। 🏏

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button