
रायपुर। रायपुर प्रेस क्लब चुनाव 2026 के लिए आज सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान हुआ, जिसमें कुल 784 नामांकित पत्रकारों में से 647 पत्रकारों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो कि भावी नेतृत्व के प्रति पत्रकारों की गहरी भागीदारी और विश्वास को दर्शाता है। मतदान शांतिपूर्वक एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ।
मतगणना के बाद चुनाव परिणाम आज रात 8 बजे तक जारी कर दिए जाएंगे, जिसके साथ ही रायपुर प्रेस क्लब को नया अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी प्राप्त होंगे।
इस चुनाव में विभिन्न पत्रकार साथियों के बीच प्रतिस्पर्धा ने न केवल प्रेस क्लब के संगठन की सक्रियता को बढ़ाया बल्कि आगामी कार्यकाल के लिए अपेक्षाओं को भी बढ़ाया है। पद के प्रत्याशियों की घोषणाओं और उनके चुनावी संदेशों के आधार पर कई पत्रकार साथियों ने यह माना है कि नया नेतृत्व निम्नलिखित प्राथमिकताओं पर विशेष ध्यान देगा:
- पत्रकारों के लिए किफायती आवास की व्यवस्था,
- पत्रकार सुरक्षा और वैधानिक संरक्षण,
- रोजगार के अवसर तथा दक्षता-वृद्धि प्रशिक्षण कार्यक्रम,
- पत्रकारों के प्रतिनिधित्व एवं सम्मान की व्यवस्था,
- तथा प्रेस क्लब के मूलभूत संसाधनों को पत्रकारों के अधिकार के रूप में स्थापित करना।
प्रवर्तनशील और समर्पित नेतृत्व के लिए यह चुनाव एक महत्वपूर्ण मोड़ माना जा रहा है, जिससे रायपुर प्रेस क्लब की भूमिका और प्रभाव दोनों ही पत्रकार समुदाय में और व्यापक रूप से सशक्त हो सकेंगे।
चुनाव परिणाम तथा आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी जैसे ही उपलब्ध होगी, तुरंत साझा की जाएगी।



