छत्तीसगढ़
Trending

रायपुर में खौफनाक वारदात: बीयर बार में गर्लफ्रेंड की हत्या, CCTV में कैद पूरा कत्ल

रायपुर | 13 जनवरी 2026

राजधानी रायपुर से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। आजाद चौक इलाके के एक बीयर बार में 21 दिसंबर को युवती पर हुए जानलेवा हमले का LIVE CCTV वीडियो सामने आया है। करीब 23 दिन तक मौत से जूझने के बाद युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई।

घटना के बाद पूरे शहर में आक्रोश है और परिजन आरोपी के खिलाफ हत्या की धारा लगाने की मांग कर रहे हैं।


बार में बैठे-बैठे मौत का तांडव

मृतिका की पहचान वेदिका सागर के रूप में हुई है। आरोपी उसका बॉयफ्रेंड टी. सुनील राव उर्फ शीनू (28) है। दोनों के बीच अफेयर था।

21 दिसंबर को दोपहर करीब 3 बजे दोनों आजाद चौक के जिलेट बीयर बार पहुंचे थे। टेबल पर खाना और शराब मंगवाई गई थी।
CCTV फुटेज में दिखता है कि पहले किसी बात पर वेदिका नाराज हुई, उसने शराब की बोतल उठाई लेकिन वापस रख दी।

इसके बाद शीनू अचानक भड़क गया।


तीन बार बोतल से सिर पर वार, आंख और चेहरा फट गया

गुस्से में शीनू ने पहले वेदिका के सीने पर थप्पड़ मारा, फिर
शराब की बोतल से लगातार तीन बार सिर पर हमला किया

तेज वार से वेदिका की आंख, होंठ और सिर फट गया, खून बहने लगा।
जब वह दर्द से चीखती रही तो आरोपी ने उसे बाल खींचकर जमीन पर पटक दिया

CCTV में यह पूरा खौफनाक दृश्य कैद हुआ है।


मारने के बाद गले लगाया और भाग गया

सबसे चौंकाने वाला दृश्य तब सामने आया जब
खून से लथपथ हालत में पड़ी वेदिका को आरोपी ने गले लगाया, कुछ देर वहीं खड़ा रहा और फिर बार से फरार हो गया

वारदात के वक्त बार में मौजूद एक अन्य युवक भी CCTV में दिख रहा है।


23 दिन बाद मौत

बार संचालक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वेदिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वह गंभीर हालत में 23 दिनों तक जिंदगी से लड़ती रही, लेकिन 12 जनवरी 2026 को उसकी मौत हो गई


परिजनों का फूटा गुस्सा, थाना घेरा

युवती की मौत की खबर मिलते ही परिजन आजाद चौक थाना पहुंचे और नारेबाजी कर आरोपी पर
हत्या की धारा (302 IPC) लगाने की मांग की।

पहले आरोपी को हत्या के प्रयास में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।


पुलिस का बयान

सीएसपी ईशू अग्रवाल ने कहा —

“21 दिसंबर को बार में युवती पर हमला हुआ था। आरोपी पहले से जेल में है। युवती की मौत के बाद अब केस में धाराएं बढ़ाकर हत्या का अपराध जोड़ा जाएगा।”


शहर में आक्रोश

LIVE CCTV सामने आने के बाद रायपुर में लोगों में भारी आक्रोश है।
लोग सवाल कर रहे हैं कि भीड़भाड़ वाले बार में इतनी बेरहमी से हमला कैसे हुआ और कोई बीच-बचाव क्यों नहीं कर पाया?


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button