छत्तीसगढ़
Trending

युवक ने परफ्यूम पीकर लगाई फांसी: कोरबा में ऑनलाइन मंगाया था, परिजन बोले- जादू-टोना से परेशान था, पत्नी 7 माह की गर्भवती

कोरबा, 13 जनवरी 2026 | छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कटघोरा क्षेत्र में 28 वर्षीय युवक ने पहले परफ्यूम पीया और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान विद्यासागर उइके के रूप में हुई है, जो पेशे से मिस्त्री था। उसकी शादी पिछले साल 2025 में हुई थी और उसकी पत्नी इस समय 7 माह की गर्भवती है।

परफ्यूम मंगाकर घर आया, फिर कमरे में उठाया खौफनाक कदम

परिजनों के मुताबिक, विद्यासागर ने कुछ दिन पहले ऑनलाइन परफ्यूम मंगाया था। सोमवार 5 जनवरी को वह घर पहुंचा और अपने छोटे भाई से परफ्यूम मांगा। उसने परफ्यूम लगाया और शीशी लेकर अपने कमरे में चला गया। कुछ देर बाद उसने परफ्यूम पी लिया और फिर फांसी लगा ली।

जब घरवालों को शक हुआ तो उन्होंने कमरे में जाकर देखा कि विद्यासागर फंदे पर लटका हुआ है।

अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

परिजन तुरंत उसे नीचे उतारकर कटघोरा सरकारी अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटनास्थल से मिली परफ्यूम की खाली शीशी

पुलिस को मौके से परफ्यूम की खाली शीशी मिली है, जिससे यह साफ हो गया कि युवक ने आत्महत्या से पहले परफ्यूम पीया था।

परिजन बोले- जादू-टोना से परेशान था

मृतक के बड़े भाई बजरंग सिंह उइके ने बताया कि विद्यासागर शांत स्वभाव का था, लेकिन कुछ दिनों से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह अक्सर कहता था कि किसी ने उस पर जादू-टोना करा दिया है। इसी डर और मानसिक परेशानी के कारण उसने यह कदम उठाया।

डॉक्टर बोले- अंधविश्वास जानलेवा बन रहा

जिला अस्पताल के डॉक्टर डॉ. दिनेश मिश्र ने कहा कि जादू-टोना सिर्फ एक भ्रम है, लेकिन इसका डर लोगों को मानसिक रूप से इतना कमजोर कर देता है कि वे आत्मघाती कदम उठा लेते हैं।

पुलिस कर रही जांच

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी सुरेश मणि सोनवानी ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और केस डायरी संबंधित थाने भेजी जा रही है। मामले की जांच जारी है।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button