छत्तीसगढ़रायपुर
Trending

सरकारी खबरों का नया दौर शुरू, एआई और डिजिटल से बदलेगा जनसंपर्क; आयुक्त रवि मित्तल ने अधिकारियों को दिए हाईटेक मंत्र

रायपुर, 13 जनवरी 2026। मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त रवि मित्तल ने कहा कि जनसंपर्क अधिकारियों को एक्सक्लूसिव स्टोरी तैयार कर प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल और सोशल मीडिया के सभी माध्यमों का उपयोग करना चाहिए, ताकि शासन की योजनाएं और निर्णय व्यापक रूप से जनता तक पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों की खबरें राष्ट्रीय और राज्य स्तर के मीडिया में प्रकाशित होंगी, उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित किया जाएगा।

नवा रायपुर स्थित संवाद ऑडिटोरियम में “जनसंपर्क की नई चुनौतियां” विषय पर आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कौशल संवर्धन कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए आयुक्त मित्तल ने कहा कि वर्तमान समय में सूचना के माध्यम तेजी से बदल रहे हैं और जनसंपर्क अधिकारियों को नई तकनीकों को अपनाकर अपने कार्य को अधिक प्रमाणिक, प्रभावी और समयबद्ध बनाना होगा। उन्होंने कहा कि अब केवल प्रिंट मीडिया ही नहीं बल्कि टीवी, डिजिटल और सोशल मीडिया भी जनसंपर्क के सशक्त माध्यम बन चुके हैं।

आयुक्त मित्तल ने कहा कि एआई टेक्नोलॉजी के उपयोग से कम प्रयास में अधिक बेहतर परिणाम हासिल किए जा सकते हैं। उन्होंने पत्रकारिता के विद्यार्थियों को जनसंपर्क विभाग में इंटर्नशिप देने पर भी जोर दिया, जिससे उन्हें व्यावहारिक अनुभव मिल सके।

उद्घाटन सत्र में अपर संचालक जवाहरलाल दरियो, संजीव तिवारी, उमेश मिश्रा और आलोक देव ने स्पष्ट, सरल और समयबद्ध संवाद को प्रभावी जनसंपर्क की आधारशिला बताया। उन्होंने कार्यशाला के उद्देश्यों और दो दिवसीय सत्रों की रूपरेखा की जानकारी भी दी।

कार्यशाला के पहले दिन की शुरुआत “पाठक-अनुकूल लेखन और सरकारी समाचार को आकर्षक बनाना” विषयक सत्र से हुई, जिसमें दैनिक भास्कर के संपादक शिव दुबे ने समाचार लेखन की बारीकियों, प्रभावी हेडलाइन, लीड पैराग्राफ और प्रेस विज्ञप्ति की संरचना पर मार्गदर्शन दिया।

दूसरे सत्र में आकाशवाणी के समाचार संपादक विकल्प शुक्ला ने टेलीविजन मीडिया की कार्यप्रणाली, विजुअल स्टोरी टेलिंग और टीवी कवरेज के लिए आवश्यक तथ्यों पर प्रकाश डाला।

तीसरे सत्र में सोशल मीडिया और एआई टूल्स पर चर्चा करते हुए डिजिटल विशेषज्ञ राकेश साहू ने फोटो और वीडियो एडिटिंग के लिए एआई आधारित टूल्स के उपयोग की जानकारी दी।

अंतिम सत्र में जनसंपर्क संचालनालय भोपाल के सेवानिवृत्त संचालक लाजपत आहूजा ने पीआर टूल बॉक्स, स्टेकहोल्डर मैनेजमेंट और आपातकालीन संचार से जुड़े उपयोगी उपकरणों पर विस्तार से चर्चा की। इस कार्यशाला में प्रदेशभर से आए जनसंपर्क अधिकारियों ने भाग लिया।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button