CG News : महासमुंद में नेशनल हाईवे-53 पर पिकअप में लगी भीषण आग, एक-एक कर फटे गैस सिलेंडर, इलाके में मची अफरा-तफरी

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में सोमवार को नेशनल हाईवे-53 पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के छुईपाली गांव के पास गैस सिलेंडर से भरी एक पिकअप वाहन में अचानक आग लग गई, जिसके बाद उसमें रखे सिलेंडर एक-एक कर ब्लास्ट होने लगे। जोरदार धमाकों से पूरा इलाका दहल उठा और आग की लपटें कई फीट ऊपर तक उठती नजर आईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप वाहन NH-53 से गुजर रहा था, तभी उसमें अचानक धुआं उठने लगा और कुछ ही पलों में आग भड़क उठी। हालात को भांपते हुए वाहन चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत पिकअप से कूदकर अपनी जान बचाई। इसके कुछ ही सेकंड बाद वाहन में रखे गैस सिलेंडर बाहर गिरते हुए तेज धमाकों के साथ फटने लगे।
धमाकों की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के गांवों और सड़क पर मौजूद लोग सहम गए। हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ और लोग सुरक्षित दूरी पर भागते नजर आए। मौके पर मौजूद लोगों ने इस खौफनाक हादसे का वीडियो भी अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित किया गया। दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
फिलहाल पुलिस आग लगने और सिलेंडर ब्लास्ट के कारणों की जांच कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि गैस सिलेंडर कहां ले जाए जा रहे थे और क्या सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा था या नहीं।
इस घटना ने एक बार फिर हाईवे पर ज्वलनशील पदार्थों के परिवहन में लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।



