
रायपुर | 12 जनवरी 2026
छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक अमले में बड़ा फैसला लेते हुए 2010 बैच के चार IAS अधिकारियों को पदोन्नति प्रदान की है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार 16 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर इन अफसरों को उच्च वेतनमान एवं पद पर प्रमोशन दिया गया है।
हालांकि इस सूची में दो चर्चित नाम — रानू साहू और उनके पति JP मौर्या को शामिल नहीं किया गया है। दोनों अधिकारियों की पदोन्नति फिलहाल सरकार द्वारा रोक दी गई है।

इन 4 IAS अधिकारियों को मिला प्रमोशन
सरकार द्वारा जिन अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है, उनके नाम इस प्रकार हैं —
- सारांश मित्तर (IAS)
- पदुम सिंह एल्मा (IAS)
- रमेश कुमार शर्मा (IAS)
- धर्मेश कुमार साहू (IAS)
इन सभी अफसरों ने 2010 बैच से अब तक 16 वर्षों की सेवा पूर्ण कर ली है, जिसके बाद उन्हें यह पदोन्नति दी गई है।
रानू साहू का प्रमोशन क्यों रुका?
सूत्रों के अनुसार IAS रानू साहू वर्तमान में निलंबित हैं। इसी कारण उनका प्रमोशन सरकार ने रोक दिया है। प्रशासनिक नियमों के अनुसार निलंबन या विभागीय जांच की स्थिति में अधिकारी की पदोन्नति पर रोक लगाई जाती है।
JP मौर्या की पदोन्नति भी रोकी गई
रानू साहू के पति JP मौर्या भी IAS अधिकारी हैं। सरकार ने उनका प्रमोशन भी फिलहाल रोक दिया है। माना जा रहा है कि चल रही जांचों और प्रशासनिक कारणों से यह निर्णय लिया गया है।
सरकार का संदेश साफ
इस फैसले से सरकार ने यह स्पष्ट संकेत दिया है कि
पदोन्नति केवल योग्यता और स्वच्छ रिकॉर्ड के आधार पर ही दी जाएगी, न कि पद या प्रभाव के आधार पर।



