
रायपुर (छत्तीसगढ़) Crime News: राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना इलाके में रविवार देर रात एक भयंकर गैंगवार हुई, जिसमें एक युवक की हत्या हो गई और दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। यह वारदात पुराने रंजिश के चलते हुई बताई जा रही है। (Sources: स्थानीय रिपोर्ट)
पुलिस के अनुसार, देर रात दो गुटों में हुई कथित रंजिश के कारण तेलीबांधा इलाके में नाराजगी बदला लेने के रूप में फूटी। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच चाकूबाजी हुई, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तुरंत इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान आदित्य कुर्रे की मौत हो गई, जबकि दूसरे घायल अभय सारथी का इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पक्षों की तलाश तेज कर दी है और पूरे क्षेत्र में छापेमारी जारी है। (Sources: स्थानीय रिपोर्ट)
राजधानी समेत प्रदेश में आपराधिक घटनाओं में इजाफा का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, जहां लूट-धस्सी, मारपीट, हत्या और गैंगवार जैसी घटनाएँ आम होती जा रही हैं, जिससे आम जनता में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ी है।
पुलिस ने बताया है कि सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कानून के काटे में लाने का काम जारी है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।



