
रायपुर, 11 जनवरी 2026/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के अष्टम प्रदेश अधिवेशन में राज्य के अधिकारी-कर्मचारियों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अब छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को केंद्र सरकार के समान महंगाई भत्ता मिलेगा।
इस फैसले के तहत राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत से बढ़ाकर 58 प्रतिशत कर दिया गया है। इस ऐलान से लाखों अधिकारी-कर्मचारियों को सीधा आर्थिक लाभ मिलेगा और उनकी आय में बढ़ोतरी होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और केंद्र के अनुरूप सुविधाएं देने की दिशा में लगातार कदम उठाए जा रहे हैं।
राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अधिवेशन में इस घोषणा के बाद कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई और सरकार के इस निर्णय का जोरदार स्वागत किया गया।



