छत्तीसगढ़
Trending

गरियाबंद में ओपेरा की आड़ में अश्लील डांस: आयोजक गिरफ्तार, दो पुलिसकर्मी लाइन अटैच, लेकिन एसडीएम पर कार्रवाई नहीं

गरियाबंद (छत्तीसगढ़) — देवभोग थाना क्षेत्र के उरमाल गांव में आयोजित 6-दिवसीय ओपेरा कार्यक्रम में अश्लील डांस कराए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आयोजन के लिए पहले मैनपुर एसडीएम से अनुमति ली गई थी, लेकिन उसी की मौजूदगी में बाद में अर्धनग्न डांसरों द्वारा अश्लील नृत्य कराया गया।

आयोजकों ने ओडिशा से बार डांसर बुलाए थे, जिन्होंने कार्यक्रम का अश्लील अंदाज में प्रचार भी किया। 8 जनवरी से भारी भीड़ जुटने लगी। 9 जनवरी को खुद एसडीएम तुलसी दास मरकाम आयोजन देखने पहुंचे, जहां उनके लिए आगे की सीट आरक्षित की गई थी। रात 11 बजे से सुबह 3 बजे तक स्टेज पर अर्धनग्न डांसरों का नृत्य चलता रहा, जबकि पंडाल में अफसर, पुलिसकर्मी और रसूखदार लोग पैसे लुटाते नजर आए।

10 जनवरी को वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। देवभोग थाना प्रभारी फैजुल शाह के मुताबिक, लिखित शिकायत के आधार पर आयोजनकर्ता देवेंद्र राजपूत, गोविंद देवांगन, नरेंद्र साहू और हसन डाडा के खिलाफ बीएनएस की धारा 296 (3) (5) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। दो पुलिसकर्मियों को भी डांस में शामिल होने के आरोप में लाइन अटैच किया गया। अनुमति 10 जनवरी तक थी, लेकिन उसी दिन आयोजन बंद करा दिया गया।

हालांकि सबसे बड़ा सवाल यह है कि जिस एसडीएम ने आयोजन की अनुमति दी और खुद अश्लील कार्यक्रम देखने पहुंचे, उनके खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे प्रशासनिक भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button