बलरामपुर में 9 माह की गर्भवती शिक्षिका से मारपीट का आरोप, प्रिंसिपल पर गंभीर धाराएं लगाने की मांग

बलरामपुर। जिले के कुसमी विकासखंड स्थित बसकेपी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में 9 महीने की गर्भवती शिक्षिका के साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता शिक्षिका अनिगा लकड़ा ने स्कूल के प्राचार्य मंगना राम पर थप्पड़ मारने और पेट में घूंसे मारने का आरोप लगाते हुए गनेशमोड़ चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
छुट्टी लेने पर विवाद, उपस्थिति पंजी को लेकर झगड़ा
पीड़िता अनिगा लकड़ा, जो स्कूल में भूगोल विषय की व्याख्याता हैं, ने शिकायत में बताया कि अत्यधिक ठंड के कारण जिला प्रशासन द्वारा स्कूल में बच्चों की छुट्टी घोषित की गई थी। इसके चलते उन्होंने 6 जनवरी को ऑनलाइन माध्यम से एक दिन का आकस्मिक अवकाश लिया था।
शिकायत के अनुसार, 7 जनवरी को वह सुबह 10 बजे से पहले स्कूल पहुंच गई थीं, लेकिन इसके बावजूद प्राचार्य ने जानबूझकर उन्हें उपस्थिति पंजी में अनुपस्थित दर्शाया, जबकि दो अन्य शिक्षक जो स्कूल नहीं पहुंचे थे, उन्हें उपस्थित दर्ज कर दिया गया।
पूछताछ पर भड़के प्राचार्य, मारपीट का आरोप
अनिगा लकड़ा का आरोप है कि जब उन्होंने इस पक्षपातपूर्ण रवैये पर सवाल किया, तो प्राचार्य मंगना राम भड़क गए। उन्होंने अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया, सेवा पुस्तिका खराब करने और जीवन बर्बाद कर देने की धमकी दी।
पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद प्राचार्य ने उनके चेहरे पर थप्पड़ मारे और पेट में घूंसे भी मारे। घटना के समय स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद था। मारपीट के बाद शिक्षिका को पेट में तेज दर्द की शिकायत हुई।
टीचर एसोसिएशन ने की कड़ी निंदा
घटना को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन संघ ने कड़ी नाराजगी जताई है। संघ के जिला अध्यक्ष पवन सिंह ने मामले की निंदा करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और प्राचार्य के तत्काल निलंबन की मांग की है।
जांच पूरी, रिपोर्ट के बाद कार्रवाई
मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी मनी राम यादव ने बताया कि शिकायत मिलते ही कुसमी बीईओ को जांच के निर्देश दिए गए थे।
उन्होंने बताया कि 8 जनवरी की सुबह बीईओ द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच पूरी कर ली गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।



