छत्तीसगढ़
Trending

थाली में मौत! डेंटल कॉलेज की दाल में मरा मेंढक, चावल-भजिए में कीड़े, एक्सपायरी अनाज से बन रहा था खाना

राजनांदगांव | 9 जनवरी 2026

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के सुंदरा स्थित छत्तीसगढ़ डेंटल कॉलेज में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मेस में छात्रों को परोसी गई मूंग दाल में पूरा पका हुआ मरा मेंढक निकल आया। यह घटना 7 जनवरी की रात की है, जब छात्र रोज की तरह डिनर कर रहे थे।

एक छात्र की थाली में जैसे ही मेंढक दिखा, पूरे मेस में अफरा-तफरी मच गई और छात्रों ने तुरंत इसकी शिकायत की।


🐛 चावल में इल्ली, छाछ और भजिए में कीड़े

शिकायत मिलने पर फूड एंड सेफ्टी विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए—

  • चावल में इल्ली और कीड़े
  • छाछ में मरे हुए कीड़े
  • भजिया के लिए इस्तेमाल हो रहे बेसन में कीड़े
  • स्टोर में रखे कई एक्सपायरी खाद्य पदार्थ
  • किचन और स्टोर रूम में गंभीर गंदगी

मूंग दाल में मेंढक इस हद तक पक चुका था कि साफ हो गया कि वह खाने के साथ ही पकाया गया था


⚠️ छात्रों की सेहत से खिलवाड़

कॉलेज में देश के कई राज्यों से आए छात्र पढ़ाई करते हैं और पूरी तरह मेस के खाने पर निर्भर रहते हैं। इस घटना के बाद छात्रों में भारी आक्रोश है।

छात्रों ने कहा कि इस तरह के दूषित भोजन से
फूड पॉइजनिंग, इंफेक्शन और गंभीर बीमारियां फैल सकती हैं।


📢 फूड विभाग की कार्रवाई

जिला खाद्य अधिकारी तरुण बिरला ने बताया कि शिकायत के बाद टीम ने मेस का निरीक्षण किया और खाने के सैंपल लिए गए हैं। कई गंभीर कमियां पाई गई हैं, जिसके आधार पर मेस संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।


🎓 डीन का बयान

डेंटल कॉलेज के डीन एसके नंदा ने कहा कि

“मेस में मेंढक मिलने की शिकायत की जांच कराई जा रही है। साफ-सफाई को लेकर पहले भी निर्देश दिए जाते रहे हैं।”
हालांकि उन्होंने एक्सपायरी खाद्य सामग्री मिलने की बात से इनकार किया।


🟥 बड़ा सवाल

जब मेडिकल और डेंटल छात्रों को ही जहरीला खाना परोसा जा रहा है, तो आम लोगों की सेहत कितनी सुरक्षित है?

यह मामला सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि छात्रों की जान से खिलवाड़ बन गया है।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button