
कोरबा। जिले के बाकी मोगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेंदरीदफाई गांव में मोबाइल को लेकर हुए घरेलू विवाद ने एक महिला की जान ले ली। पति से झगड़े और कथित तौर पर मारपीट के बाद 26 वर्षीय महिला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का गंभीर आरोप लगाते हुए आरोपी पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मृतका रानी रत्नाकर, जांजगीर-चांपा जिले के जांजगीर की रहने वाली थी। उसकी शादी चार साल पहले सिवनी निवासी दयाल रत्नाकर (27) से हुई थी। शादी के बाद दंपती कोरबा जिले के सेंदरीदफाई इलाके में रह रहे थे। दोनों के दो छोटे बच्चे हैं—एक ढाई साल की बेटी और चार महीने का बेटा।
मायके वालों का आरोप है कि दयाल रत्नाकर का शादी से पहले किसी अन्य महिला के साथ प्रेम संबंध था, जो शादी के बाद भी जारी रहा। कथित तौर पर उसकी गर्लफ्रेंड तलाक के लिए दबाव बना रही थी, इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे। घर में एक ही मोबाइल होने के कारण रानी को पति के अफेयर की जानकारी मिली, जिसके बाद विवाद बढ़ता चला गया।
परिजनों के अनुसार, घटना वाले दिन मोबाइल को लेकर विवाद हुआ, जिसमें पति ने रानी को थप्पड़ मारा। इसके बाद आहत होकर रानी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला सामने आया है, हालांकि मायके पक्ष के आरोपों को ध्यान में रखते हुए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। मायके वालों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।



