Road Rage in Durg : मामूली विवाद में कैंसर मरीज बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, 19 साल का आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग, 08 जनवरी 2026: मामूली सड़क विवाद ने एक बुजुर्ग की जान ले ली। दुपहिया वाहन चलाने की समझाइश देने पर गुस्साए 19 वर्षीय युवक ने 66 वर्षीय कैंसर मरीज विक्रम राय पर बेरहमी से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। उनके साथ मौजूद साथी सुनील राय को भी गंभीर चोटें आई हैं।
घटना छावनी थाना क्षेत्र की लिंक रोड कैंप-2 में हुई। जानकारी के अनुसार, विक्रम राय और सुनील राय एक ही बाइक पर जा रहे थे, तभी एक युवक तेज़ और लापरवाही से बाइक चला रहा था। सड़क पर अन्य वाहनों को परेशानी होते देख विक्रम ने उसे सही तरीके से बाइक चलाने की समझाइश दी।
लेकिन यह बात युवक को नागवार गुजरी और उसने विक्रम की बाइक रोककर उनसे विवाद करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते उसने हाथ-मुक्कों से विक्रम पर हमला किया। सुनील राय बीच-बचाव के लिए आए तो आरोपी ने उन पर भी हमला किया और गंभीर चोटें पहुंचाईं। इस दौरान आरोपी ने अपने कुछ दोस्तों को भी बुला लिया, जिससे हालात और तनावपूर्ण हो गए।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी वहां से फरार हो चुका था। पुलिस ने क्षेत्र में सघन तलाश अभियान चलाया और कुछ ही समय बाद मुख्य आरोपी सुकांत उर्फ़ चिरागन सोनकर (19), निवासी लिंक रोड कैंप-2, को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और घायल सुनील राय का उपचार चल रहा है।



