छत्तीसगढ़

कोरबा में दर्दनाक घटना: ईंट भट्ठे में काम करने वाले मजदूर ने जहर खाकर की आत्महत्या, घर में अचेत मिला शव

कोरबा। जिले के उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत सरबुंदिया गांव में एक मजदूर द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक घर में अचेत अवस्था में मिला था। परिजन जब उसे इलाज के लिए जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान 48 वर्षीय मुखी राम केवट के रूप में हुई है। वह गांव के ही एक ईंट भट्ठे में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। परिजनों के अनुसार, मंगलवार शाम को वह रोज की तरह काम से घर लौटा और अपने कमरे में सो गया।

मृतक के बेटे राहुल केवट ने बताया कि वह खुद टेंट हाउस में मजदूरी करता है। रात में जब वह घर पहुंचा, तो उसे लगा कि उसके पिता शराब के नशे में सो रहे होंगे। इसी दौरान उसकी मां गांव से लगे हाट बाजार गई हुई थीं। जब मां वापस लौटीं और खाना बनने के बाद मुखी राम को उठाने गईं, तो वह बिस्तर से नहीं उठे।

शक होने पर परिजनों ने कमरे की तलाशी ली, जहां खाट के नीचे एक सीसी (शीशी) पड़ी मिली। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

पुलिस ने बताया कि कमरे की जांच के दौरान एक प्लास्टिक की थैली में ‘सुहागा नमक’ नामक पदार्थ मिला है, जिससे जहर सेवन की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button