मनोरंजन
Trending

नई दिल्ली: ‘दृश्यम 3’ को लेकर बड़ा खुलासा, मोहनलाल की फिल्म अप्रैल 2026 में रिलीज, अजय देवगन की हिंदी वर्जन 2 अक्टूबर को आएगी

नई दिल्ली। साल 2026 की सबसे ज्यादा चर्चित और मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शामिल ‘दृश्यम 3’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दो सुपरहिट पार्ट्स के बाद अब दर्शकों को इस सस्पेंस थ्रिलर के तीसरे भाग का बेसब्री से इंतजार है। अजय देवगन स्टारर हिंदी फिल्म ‘दृश्यम 3’ जहां पहले ही रिलीज डेट का ऐलान कर चुकी है, वहीं अब इसके ओरिजिनल मलयालम वर्जन को लेकर भी अहम जानकारी सामने आई है।

अजय देवगन ने बीते महीने आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया था कि उनकी हिंदी फिल्म ‘दृश्यम 3’ 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके बाद अब मलयालम ‘दृश्यम 3’ के निर्देशक जीतू जोसेफ ने भी फिल्म की रिलीज टाइमलाइन से पर्दा उठा दिया है।

अप्रैल 2026 में रिलीज होगी मलयालम ‘दृश्यम 3’

कोच्चि में आयोजित एक प्राइवेट इवेंट के दौरान निर्देशक जीतू जोसेफ ने बताया कि मलयालम भाषा में बनी मोहनलाल स्टारर ‘दृश्यम 3’ अप्रैल 2026 के पहले हफ्ते में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। उन्होंने कहा कि ‘दृश्यम’ एक ऐसी फिल्म है जिसने उन्हें और दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया है। हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी।

एक साथ रिलीज का था प्लान, लेकिन बदली रणनीति

मेकर्स पहले हिंदी और मलयालम वर्जन को एक साथ रिलीज करने की योजना बना रहे थे और दोनों की शूटिंग भी लगभग एक ही समय पर होनी थी। लेकिन आपसी मतभेदों और रणनीतिक कारणों के चलते अब दोनों भाषाओं की फिल्मों को अलग-अलग रिलीज करने का फैसला लिया गया है।

कहानी में होगा जबरदस्त सस्पेंस

‘दृश्यम 3’ की कहानी पहले दो पार्ट्स से आगे बढ़ेगी, जहां जॉर्जकुट्टी अपने परिवार को बचाने के लिए मजबूरी में किए गए अपराध के बाद नई चुनौतियों से जूझता नजर आएगा। फिल्म में मोहनलाल के साथ मीना, अनसिबा हसन, एस्थर अनिल और आशा शरथ जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

अलग होगा हिंदी और मलयालम क्लाइमेक्स

मेकर्स पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि हिंदी और मलयालम ‘दृश्यम 3’ का क्लाइमेक्स अलग-अलग होगा, जिससे दोनों वर्जन दर्शकों के लिए अलग अनुभव लेकर आएंगे।

कुल मिलाकर, ‘दृश्यम 3’ एक बार फिर सस्पेंस, थ्रिल और चौंकाने वाले ट्विस्ट्स के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने को तैयार है।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button