मनोरंजन
Trending

6 साल बाद पर्दे पर उतरेगी श्रद्धा कपूर की ‘नागिन’, इच्छाधारी अवतार में मचाएंगी धमाल

नई दिल्ली। बी-टाउन की चर्चित अदाकाराओं में शुमार श्रद्धा कपूर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। स्त्री 2 जैसी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद फैंस लंबे समय से उनकी अगली फिल्मों का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच श्रद्धा की 6 साल से अटकी हुई फिल्म ‘नागिन’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसमें वह इच्छाधारी नागिन के किरदार में नजर आएंगी।

दरअसल, फिल्म ‘नागिन’ की घोषणा साल 2020 में की गई थी, लेकिन कोरोना महामारी और अन्य कारणों से इसकी शूटिंग टलती चली गई। एक समय पर यह भी माना जाने लगा था कि फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है। हालांकि अब निर्माताओं ने इस प्रोजेक्ट को फिर से पटरी पर लाने का फैसला कर लिया है।

सूत्रों के मुताबिक, श्रद्धा कपूर इस वक्त निर्देशक लक्ष्मण उतेकर की फिल्म ‘ईथा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो मार्च तक पूरी होगी। इसके बाद अप्रैल से ‘नागिन’ की शूटिंग शुरू करने की योजना बनाई गई है।

श्रद्धा कपूर पहले ही इस फिल्म को लेकर अपना उत्साह जाहिर कर चुकी हैं। उन्होंने सालों पहले सोशल मीडिया पर लिखा था कि श्रीदेवी की ‘नगीना’ और ‘निगाहें’ देखकर बड़ी हुई हैं और हमेशा से भारतीय लोककथाओं पर आधारित ऐसा किरदार निभाने की इच्छा रखती थीं। अब आखिरकार उनका यह सपना साकार होने जा रहा है।

‘ईथा’ और ‘नागिन’ के अलावा श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में हॉरर-कॉमेडी ‘स्त्री 3’ भी शामिल है। ऐसे में साफ है कि आने वाले समय में श्रद्धा कपूर एक बार फिर बड़े पर्दे पर लगातार धमाल मचाती नजर आएंगी।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button