राष्ट्रीय
Trending

1 मार्च से बंद होगा UTS ऐप, जनरल और रिजर्व टिकट अब सिर्फ ‘RailOne’ से, किराये में मिलेगी 3% छूट

चक्रधरपुर। रेलवे यात्रियों के लिए बड़ा बदलाव होने जा रहा है। 1 मार्च से अनारक्षित टिकट बुकिंग के लिए UTS मोबाइल ऐप पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने इसकी घोषणा कर दी है। अब जनरल और रिजर्व—दोनों तरह के टिकटों की बुकिंग के लिए ‘RailOne’ ऐप ही एकमात्र अधिकृत मोबाइल एप्लीकेशन होगा।

रेलवे का उद्देश्य यात्रियों को अलग-अलग सेवाओं के लिए कई ऐप डाउनलोड करने की परेशानी से मुक्त करना है। अब तक जनरल टिकट के लिए UTS और आरक्षित टिकट के लिए IRCTC जैसे अलग-अलग ऐप का इस्तेमाल करना पड़ता था, लेकिन ‘RailOne’ ऐप के जरिए सारी सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगी।

यात्रियों को प्रोत्साहित करने के लिए रेलवे ने किराये में 3 प्रतिशत की विशेष छूट का भी एलान किया है। यह रियायत 14 जनवरी से प्रभावी होगी और ‘RailOne’ ऐप से टिकट बुक करने पर सीधे किराये में मिलेगी।

दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस बदलाव को लेकर वाणिज्य विभाग को स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं। चरणबद्ध तरीके से नई व्यवस्था लागू की जा रही है। इसके तहत चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों को ‘RailOne’ ऐप के प्रति जागरूक किया जा रहा है और उनके मोबाइल में ऐप डाउनलोड भी कराया जा रहा है।

गौरतलब है कि रेलवे पहले ही UTS ऐप से मंथली पास बुकिंग का विकल्प हटा चुका है, और अब 1 मार्च से UTS ऐप पूरी तरह काम करना बंद कर देगा।

चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी ने बताया कि ‘RailOne’ ऐप पर ही अब आरक्षित और अनारक्षित दोनों तरह की सभी सुविधाएं मिलेंगी, जिससे किसी अन्य ऐप की आवश्यकता नहीं रहेगी।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button