छत्तीसगढ़
Trending

जांजगीर-चाम्पा में गांजा तस्करी का बड़ा खुलासा, आरक्षक और नाबालिग गिरफ्तार

जांजगीर-चाम्पा। जिले के शिवरीनारायण पुलिस ने 15 किलो 700 ग्राम गांजा तस्करी करने के आरोप में एक आरक्षक और एक नाबालिग बालक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरक्षक चंद्रशेखर साहू, जो महासमुंद जिले में पदस्थ हैं, को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, जबकि नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह में रखा गया है।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। गांजा परिवहन में प्रयुक्त कार भी जब्त कर ली गई है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार में सवार दो युवक गांजा की बिक्री और परिवहन कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोक लिया और आरोपी आरक्षक चंद्रशेखर साहू तथा नाबालिग बालक को गिरफ्तार कर 15 किलो 700 ग्राम गांजा जब्त किया।

पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और तस्करी के पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।

Also Read: RPF ने अपनी उपलब्धि गिनाई, ऑपरेशन नन्हे फरिस्ते चलाकर कई बच्चों का किया रेस्क्यू


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button