
00चार दिन चलेगी बैठक, हर विभाग पेश करेगा अपना रोडमैप00
रायपुर | 6 जनवरी 2026
छत्तीसगढ़ सरकार ने वित्तीय वर्ष 2026–27 के तीसरे बजट को लेकर कमर कस ली है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार विकास और जनकल्याण पर आधारित बजट तैयार करने जा रही है। इसके लिए आज से मंत्रालय में मंत्रियों के साथ गहन विचार-विमर्श की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
वित्त विभाग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 6 से 9 जनवरी तक चलने वाली इन बैठकों की अध्यक्षता वित्त मंत्री ओपी चौधरी करेंगे। राजधानी रायपुर स्थित महानदी भवन में हर मंत्री अपने विभाग की योजनाएं, जरूरतें और नए प्रस्ताव रखेगा, जिनके आधार पर बजट का खाका तैयार किया जाएगा।
आज पहले दिन 4 मंत्री रखेंगे प्रस्ताव
आज सुबह 11 बजे से बैठक की शुरुआत होगी। पहले दिन चार मंत्री अपने-अपने विभागों के प्रस्ताव पेश करेंगे।
आज का शेड्यूल
- 11 बजे – लखन लाल देवांगन (उद्योग, आबकारी एवं श्रम)
- 12 बजे – श्याम बिहारी जायसवाल (स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं ओबीसी कल्याण)
- 2 बजे – राजेश अग्रवाल (पर्यटन, संस्कृति एवं धार्मिक न्यास)
- 3 बजे – गुरु खुशवंत (कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं एससी कल्याण)
7 जनवरी: वन, शिक्षा और कृषि पर फोकस
7 जनवरी को
- केदार कश्यप (वन, परिवहन, सहकारिता, संसदीय कार्य),
- टंकराम वर्मा (राजस्व, स्कूल व उच्च शिक्षा)
- रामविचार नेताम (कृषि, अजाक, मत्स्य व पशुपालन)
अपने विभागीय प्रस्ताव रखेंगे।
शाम 4 बजे वित्त मंत्री ओपी चौधरी वित्त विभाग के प्रस्तावों पर अंतिम निर्णय लेंगे।
8 और 9 जनवरी को अहम विभागों की बैठक
8 जनवरी को उप मुख्यमंत्री अरुण साव के नेतृत्व में नगरीय प्रशासन, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, खेल एवं युवा कल्याण विभागों पर चर्चा होगी।
9 जनवरी को महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा (गृह, पंचायत, ग्रामीण विकास और आईटी) अपने विभागों के बजट प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे।
विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकस
सरकार इस बजट में
✔ रोजगार सृजन
✔ स्वास्थ्य सेवाएं
✔ शिक्षा
✔ नगरीय व ग्रामीण विकास
✔ आधारभूत ढांचा
को प्राथमिकता देने जा रही है। मंत्रियों से मिले सुझावों के आधार पर साय सरकार का तीसरा बजट तैयार किया जाएगा।



