केंद्रीय बजट 2026-27 से पहले तोखन साहू की बड़ी पहल : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ के लिए रखीं 3 ‘गेमचेंजर’ मांगें

रायपुर/नई दिल्ली, 05 जनवरी 2026/ केंद्रीय बजट 2026-27 की तैयारियों के बीच छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात दिलाने की कोशिश तेज हो गई है। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री और बिलासपुर सांसद तोखन साहू ने नई दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर राज्य के विकास से जुड़ी तीन अहम परियोजनाओं को बजट में शामिल करने की जोरदार मांग रखी है।
तोखन साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ खनिज, ऊर्जा और औद्योगिक संसाधनों से समृद्ध राज्य है, लेकिन इन संसाधनों के सही उपयोग के लिए मजबूत कनेक्टिविटी और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बेहद जरूरी है। इसी सोच के तहत उन्होंने तीन बड़ी परियोजनाओं को “गेम चेंजर” बताते हुए वित्त मंत्री के सामने रखा।
कटघोरा–डोंगरगढ़ रेल लाइन को 100% केंद्रीय सहायता की मांग
तोखन साहू ने इस रेल परियोजना को पूरी तरह केंद्र सरकार द्वारा वित्तपोषित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह लाइन कोरबा के कोयला क्षेत्र को पश्चिमी भारत से जोड़ेगी, जिससे देशभर में कोयला और खनिजों की निर्बाध आपूर्ति संभव हो सकेगी। उन्होंने इसे देश की ऊर्जा सुरक्षा की ‘लाइफलाइन’ बताया।
बिलासपुर में बने रेल वैगन फैक्ट्री
सांसद साहू ने बिलासपुर में रेल वैगन निर्माण कारखाना खोलने का प्रस्ताव भी रखा। उन्होंने कहा कि बिलासपुर SECR का मुख्यालय है और पास में भिलाई स्टील प्लांट होने से कच्चा माल आसानी से उपलब्ध होगा। इस फैक्ट्री से न केवल रेलवे को फायदा होगा, बल्कि हजारों युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।
बिलासपुर एयरपोर्ट के विस्तार की मांग
तोखन साहू ने बिलासपुर हवाई अड्डे के आधुनिकीकरण और रनवे विस्तार की जरूरत पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि A320 और Boeing 737 जैसे बड़े विमानों की लैंडिंग के लिए विशेष बजटीय प्रावधान किया जाए, ताकि बिलासपुर देश के बड़े शहरों से सीधे जुड़ सके।
‘गति शक्ति’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ से जुड़ा छत्तीसगढ़ का भविष्य
तोखन साहू ने कहा कि ये तीनों योजनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘गति शक्ति’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ विजन के अनुरूप हैं। इनके लागू होने से छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार मिलेगी और देश की GDP में भी बड़ा योगदान होगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इन प्रस्तावों पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए छत्तीसगढ़ के विकास में हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।



