बीजापुर में नक्सलियों की बर्बरता : जंगल में खेल रहे 15 साल के मासूम पर फटा प्रेशर IED, दोनों पैर बुरी तरह जख्मी

बीजापुर | 05 जनवरी 2026
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। ग्राम कोरचोली नदीपारा निवासी 15 वर्षीय किशोर राम पोटाम नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED की चपेट में आ गया। विस्फोट इतना भयानक था कि उसके दोनों पैरों में गंभीर चोट आई है।
जानकारी के मुताबिक, राम पोटाम आज सुबह लेंड्रा–कोरचोली जंगल क्षेत्र की ओर गया था, तभी माओवादियों द्वारा बिछाए गए बारूदी सुरंग पर पैर पड़ते ही जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
घायल अवस्था में किशोर को 222 बटालियन CRPF कैंप कोरचोली लाया गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। हालत नाजुक होने पर उसे बीजापुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
🔥 नक्सलियों की कायराना साजिश
नक्सली लगातार ग्रामीण इलाकों में प्रेशर IED लगाकर आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं।
हालांकि सुरक्षा बल लगातार सर्च ऑपरेशन चलाकर IED निष्क्रिय कर रहे हैं, लेकिन जंगलों और रास्तों में अब भी बड़ी संख्या में बारूदी सुरंगें बिछी हुई हैं।
इस तरह की घटनाएं यह साबित करती हैं कि नक्सली आदिवासी बच्चों और निर्दोष ग्रामीणों की जिंदगी से भी खिलवाड़ करने से नहीं चूक रहे।



