
जगदलपुर | 3 जनवरी 2026
बस्तर रेंज में नक्सलवाद के खिलाफ वर्ष 2025 ऐतिहासिक साबित हुआ है। शनिवार को सौर्य भवन, जगदलपुर में आयोजित वार्षिक प्रेस वार्ता में IGP सुंदरराज पट्टिलिंगम ने बताया कि खुफिया आधारित सटीक अभियानों, क्षेत्रीय नियंत्रण और सुरक्षा बलों के मजबूत समन्वय के चलते माओवादी नेटवर्क को गहरी चोट पहुंचाई गई है।
IGP ने कहा कि 2025 के दौरान नक्सलियों के शीर्ष नेतृत्व को भारी नुकसान हुआ, बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया, वहीं कई वरिष्ठ नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा की ओर वापसी की।
🛡️ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कौन-कौन रहा मौजूद
इस प्रेस वार्ता में
- बस्तर SP शल्लभ सिन्हा
- बीजापुर SP डॉ. जितेंद्र यादव
- दंतेवाड़ा SP गौरव राय
- सुकमा SP किरण चव्हाण
- कांकेर SP निखिल रकेचा
- कोंडागांव SP पंकज चंद्रा
- नारायणपुर ASP अजय कुमार
भी मौजूद रहे।

🚔 सुरक्षा के साथ विकास को भी मिली रफ्तार
IGP पट्टिलिंगम ने बताया कि बेहतर सुरक्षा माहौल का सीधा असर बस्तर के विकास पर पड़ा है। 2025 में सड़कों, संचार व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा के विस्तार के साथ दूरस्थ इलाकों तक सरकारी योजनाओं की प्रभावी पहुंच सुनिश्चित की गई।
🤝 पुलिस-जन सहभागिता से बदला माहौल
उन्होंने कहा कि संवाद, विश्वास और भागीदारी पर आधारित पुलिस-जन मॉडल ने बस्तर को भय और हिंसा से निकालकर भरोसे और स्थिरता की ओर अग्रसर किया है।
🔥 ‘संकल्प 2026’ — अंतिम लड़ाई का रोडमैप
IGP सुंदरराज पट्टिलिंगम ने साफ किया कि
“2026 में शेष माओवादी नेटवर्क का पूर्ण उन्मूलन, स्थायी शांति और मजबूत सुरक्षा व्यवस्था हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
उन्होंने कहा कि आने वाले साल में सुरक्षा, विकास और विश्वास निर्माण को समान रूप से आगे बढ़ाया जाएगा ताकि बस्तर संघर्ष की पहचान से बाहर निकलकर शांति, समृद्धि और विकास का नया प्रतीक बन सके।



