168 दिन बाद चैतन्य बघेल जेल से रिहा : बेटे के जन्मदिन पर मिली आज़ादी, समर्थकों ने किया भव्य स्वागत

रायपुर, 03 जनवरी 2026/ शराब घोटाले से जुड़े मामले में 168 दिनों तक जेल में बंद रहे चैतन्य बघेल को आखिरकार हाई कोर्ट से जमानत मिल गई। शुक्रवार को उनकी रिहाई होते ही कांग्रेस खेमे में जश्न का माहौल बन गया। जेल के बाहर बड़ी संख्या में समर्थक और नेता मौजूद रहे, जिन्होंने ढोल-नगाड़ों, फूल-मालाओं और नारों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया।
रिहाई के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी जेल परिसर में मौजूद रहे और बेटे को गले लगाकर स्वागत किया। जैसे ही चैतन्य बघेल जेल से बाहर निकले, समर्थकों ने “सत्यमेव जयते” और “न्याय की जीत” के नारे लगाए।
बेटे विवांश के जन्मदिन पर मिली रिहाई
खास बात यह रही कि चैतन्य बघेल की रिहाई उनके बेटे विवांश के जन्मदिन के दिन हुई। यह दिन बघेल परिवार के लिए बेहद भावुक और यादगार बन गया।
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चैतन्य बघेल को 18 जुलाई को उनके जन्मदिन के दिन भिलाई स्थित निवास से धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत गिरफ्तार किया था। तब से वे जेल में बंद थे।
कांग्रेस मुख्यालय और बघेल निवास पर जश्न
रिहाई की खबर मिलते ही रायपुर स्थित पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर कांग्रेस नेताओं, विधायकों और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुट गई। मिठाइयाँ बांटी गईं, आतिशबाज़ी की गई और इसे “न्याय की जीत” बताया गया।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह फैसला सच्चाई और लोकतंत्र की जीत है और आने वाले समय में चैतन्य बघेल पूरी मजबूती से अपनी बात रखेंगे।



