छत्तीसगढ़रायपुर

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने 5.74 करोड़ के सड़क कार्यों का किया भूमिपूजन, कवर्धा के ग्रामीण इलाकों को मिली बड़ी सौगात

रायपुर, 29 दिसंबर 2025
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के वनांचल और ग्रामीण इलाकों को बड़ी सौगात देते हुए 5 करोड़ 74 लाख 87 हजार रुपये की लागत से तीन महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्यों का विधिवत पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन किया। इन सड़कों के बनने से क्षेत्र में आवागमन की सुविधा बेहतर होगी और विकास को नई गति मिलेगी।

सबसे पहले मेन रोड से ग्राम कटगो तक 3 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 6.81 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस सड़क के निर्माण से वनांचल क्षेत्र के ग्रामीणों को मुख्य मार्ग से सीधा जुड़ाव मिलेगा और वर्षों से चली आ रही आवागमन की समस्याओं से राहत मिलेगी।

इसके बाद मेन रोड से खिरसाली तक 1 करोड़ 36 लाख 50 हजार रुपये की लागत से बनने वाली 4 किलोमीटर लंबी सड़क और मेन रोड से लाटा तक 1 करोड़ 02 लाख 90 हजार रुपये की लागत से बनने वाली 2.80 किलोमीटर लंबी सड़क का भी भूमिपूजन किया गया।

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ग्रामीणों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार ग्रामीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने बताया कि ग्राम कटगो में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 263 आवासों की स्वीकृति दी गई है और उनका निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि गांवों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 1 जनवरी को भोरमदेव कॉरिडोर का भव्य भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत विशेष रूप से शामिल होंगे। इस कॉरिडोर के निर्माण से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और कवर्धा जिले को राष्ट्रीय पहचान मिलेगी।

उप मुख्यमंत्री ने सभी ग्रामवासियों से इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि भोरमदेव कॉरिडोर क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, जिला पंचायत सदस्य लोकचंद साहू, राम किंकर वर्मा सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button