
रायपुर | 25 दिसंबर 2025
छत्तीसगढ़ ने आज सुशासन दिवस पर इतिहास रच दिया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर राज्य के 115 नगरीय निकायों में बने अटल परिसरों का एक साथ लोकार्पण कर अटलजी को यादगार श्रद्धांजलि दी। राजधानी रायपुर के फुंडहर चौक स्थित अटल एक्सप्रेस-वे पर अटलजी की प्रतिमा का अनावरण कर उन्होंने पूरे राज्य से वर्चुअल माध्यम से जुड़ते हुए यह ऐतिहासिक कार्य किया।
मुख्यमंत्री ने कहा—
“तीन करोड़ छत्तीसगढ़वासी आज अटलजी को कृतज्ञता के साथ नमन कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण अटलजी की दूरदृष्टि का परिणाम है।”
🏗️ 187 करोड़ के 23 विकास कार्यों की सौगात
रायपुर के फुंडहर खेल मैदान में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने
186.98 करोड़ रुपये की लागत से स्वीकृत 23 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।
- 17 कार्यों का भूमिपूजन — 185.49 करोड़
- 6 कार्यों का लोकार्पण — 1.49 करोड़
साथ ही अटल परिसरों पर आधारित कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत 5 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र और
पीएम स्वनिधि योजना के तहत 5 महिलाओं को 50-50 हजार रुपये के चेक दिए गए।
🚜 “अटलजी ने गांव-गांव तक विकास पहुंचाया” — विष्णुदेव साय
मुख्यमंत्री ने कहा कि
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से 6 लाख से अधिक गांवों को बारहमासी सड़कों से जोड़ा गया,
किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों को ताकत मिली और
आदिम जाति विकास मंत्रालय बनाकर आदिवासी समाज को नई पहचान दी गई।
उन्होंने बताया कि
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत रायपुर में 1023 मकानों को मंजूरी मिल चुकी है।
🏛️ “अटलजी ने छत्तीसगढ़ को राज्य बनाया”
विधायक किरण सिंह देव ने कहा—
“अटलजी ने अपना वादा निभाकर छत्तीसगढ़ को राज्य का दर्जा दिया। आज डबल इंजन सरकार सुशासन के रास्ते पर मजबूती से आगे बढ़ रही है।”
विधायक मोतीलाल साहू ने बताया कि रायपुर ग्रामीण क्षेत्र में दो वर्षों में करीब 500 करोड़ रुपये के विकास कार्य स्वीकृत हुए हैं।
महापौर मीनल चौबे ने कहा कि
“विष्णुदेव साय के नेतृत्व में रायपुर का सर्वांगीण विकास जमीन पर दिख रहा है।”
🇮🇳 अटलजी की विरासत, मोदी की गारंटी और साय का विजन — नया छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री ने कहा कि
अटलजी की दूरदृष्टि और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के साथ छत्तीसगढ़ अब
विकसित राज्य बनने की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है।
आज का दिन सिर्फ जयंती नहीं, बल्कि
अटलजी के सपनों को जमीन पर उतारने का संकल्प दिवस बन गया।



