
रायपुर, 20 दिसंबर 2025/ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अब मेट्रो सिटी जैसा एंटरटेनमेंट अनुभव मिलने जा रहा है। नया रायपुर स्थित सेंध लेक ग्राउंड में पहली बार ड्राइव-इन मूवी शो की शुरुआत हो रही है, जहां दर्शक अपनी कार में बैठकर खुले आसमान के नीचे फिल्मों का आनंद ले सकेंगे।
ड्राइव-इन मूवी का पहला शो रविवार, 21 दिसंबर को आयोजित होगा। शाम 5:45 बजे बॉलीवुड की क्लासिक फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ) दिखाई जाएगी, जो अपने रिलीज के 30 साल पूरे कर चुकी है। वहीं रात 10:25 बजे सिल्वर जुबली मना रही फिल्म मोहब्बतें की स्क्रीनिंग होगी।
आयोजकों के मुताबिक, फिल्मों की स्क्रीनिंग विशाल LED वॉल पर की जाएगी। दर्शक अपनी कार के FM सिस्टम के जरिए ऑडियो सुन सकेंगे, वहीं सराउंड साउंड का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा। यह डबल ऑडियो सिस्टम देश में अपनी तरह का अनोखा प्रयोग बताया जा रहा है।
ड्राइव-इन मूवी शो में दर्शकों के लिए चाइनीज और कॉन्टिनेंटल फूड, साथ ही हॉट और कोल्ड ड्रिंक्स की सुविधा भी रहेगी। टिकटिंग रायपुर के लोकल प्लेटफॉर्म के जरिए होगी, जिसमें प्रति कार शुल्क तय किया गया है—कार में बैठे लोगों की संख्या पर कोई पाबंदी नहीं होगी।
आयोजकों ने बताया कि पहले शो के लिए 4 बजे और दूसरे शो के लिए 9:15 बजे एंट्री खुलेगी। सुरक्षा और अनुशासन के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए हैं। नशे की हालत में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा और बाहरी खाने-पीने की चीज़ें लाने की अनुमति नहीं होगी।
आने वाले दिनों में हर वीकेंड और खास मौकों पर इस तरह के ड्राइव-इन मूवी शो आयोजित किए जाएंगे, जिससे रायपुरवासियों को एंटरटेनमेंट का बिल्कुल नया अनुभव मिलेगा।



