कर्नाटक कांग्रेस में फिर हलचल: बेलगावी में विधायकों की डिनर मीटिंग, नेतृत्व बदलाव की अटकलें तेज

दिल्ली/बेलगावी। कर्नाटक की सियासत में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री सिद्दरमैया के करीबी कांग्रेस विधायकों के एक समूह ने बुधवार रात बेलगावी में डिनर पर मुलाकात की, जिससे सत्ता और नेतृत्व के बंटवारे को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, वरिष्ठ मंत्री सतीश जारकीहोली द्वारा शहर के एक होटल में आयोजित इस डिनर में 30 से अधिक विधायक शामिल हुए। कुछ नेताओं ने इसे विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान हुई एक रूटीन सोशल मीटिंग बताया, जबकि कई विधायकों का कहना है कि इसमें अहम राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
डिनर आयोजन को लेकर सतीश जारकीहोली ने कहा कि इसमें “कुछ भी खास नहीं था” और समान विचारधारा वाले लोगों का मिलना-जुलना सामान्य बात है। हालांकि, विधायक के एन राजन्ना ने साफ कहा कि यह बैठक राजनीतिक थी और इसमें कई मुद्दों पर बातचीत हुई। उन्होंने कहा, “हम राजनीति के लोग हैं, जब मिलते हैं तो चर्चा तो होती ही है।”
इस डिनर में सिद्दरमैया के बेटे और एमएलसी यतींद्र सिद्दरमैया भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री खुद बैठक में शामिल नहीं हुए, जिसकी वजह खराब सेहत बताई जा रही है।
गौरतलब है कि इससे एक हफ्ते पहले भी 30 से ज्यादा कांग्रेस विधायक और मंत्री डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार से बेलगावी के बाहरी इलाके में डिनर पर मिले थे। इन लगातार बैठकों को कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का आधा समय पूरा होने के बाद संभावित नेतृत्व बदलाव से जोड़कर देखा जा रहा है।
हालांकि, हाल ही में सिद्दरमैया और शिवकुमार की एक-दूसरे के घर नाश्ते पर हुई मुलाकात को पार्टी हाईकमान के निर्देश पर तनाव कम करने की कोशिश बताया गया था, लेकिन बेलगावी की ये डिनर मीटिंग्स कर्नाटक कांग्रेस में अंदरूनी सियासी सरगर्मी को एक बार फिर उजागर कर रही हैं।



