मनोरंजन

Taskaree OTT Release: इमरान हाशमी बनेंगे तस्करों का काल, ‘तस्करी’ इस दिन नेटफ्लिक्स पर देगी दस्तक

नई दिल्ली। नए साल की शुरुआत ओटीटी दर्शकों के लिए धमाकेदार होने वाली है। इमरान हाशमी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘तस्करी’ का टीजर रिलीज होते ही फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है। एयरपोर्ट कस्टम डिपार्टमेंट की पृष्ठभूमि पर बनी यह सीरीज सस्पेंस और रोमांच से भरपूर होने वाली है।

टीजर में इमरान हाशमी कस्टम ऑफिसर की वर्दी में नजर आ रहे हैं, जो एयरपोर्ट पर स्मगलिंग करने वाले तस्करों के लिए सिरदर्द बनते दिखते हैं। आंख-मिचौली के इस खेल में कैसे इमरान तस्करों को पकड़ते हैं, इसकी झलक टीजर में साफ दिखाई देती है। यही वजह है कि टीजर को सोशल मीडिया पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।

कहां होगी स्ट्रीम?
‘तस्करी’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। नेटफ्लिक्स ने खुद अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर टीजर शेयर कर इसकी पुष्टि कर दी है।

कब होगी रिलीज?
मेकर्स ने टीजर के साथ रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है। इमरान हाशमी की यह थ्रिलर वेब सीरीज 14 जनवरी 2026 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

स्टार कास्ट और मेकर्स
सीरीज में इमरान हाशमी के साथ शरद केलकर, नंदिश सिंह संधू, अनुराग सिन्हा, अमृता खानविलकर और जोया अफरोज अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। ‘स्पेशल ऑप्स’ जैसी हिट सीरीज देने वाले नीरज पांडे इसके निर्माता हैं, जबकि निर्देशन की कमान राघव जयरथ ने संभाली है।

कुल मिलाकर, सस्पेंस, एक्शन और थ्रिल से भरपूर ‘तस्करी’ नए साल में ओटीटी पर दर्शकों के लिए एक बड़ा ट्रीट साबित होने वाली है।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button