
रायपुर, 16 दिसंबर 2025।
एनएच एमएमआई नारायणा अस्पताल, रायपुर ने उन्नत न्यूरोसर्जिकल देखभाल के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। अस्पताल के वरिष्ठ कंसल्टेंट न्यूरोसर्जन डॉ. घनश्याम ससापरधी ने महज डेढ़ साल में 100 सफल ब्रेन और स्पाइन ट्यूमर सर्जरी पूरी कर मध्य भारत में न्यूरोसर्जरी के स्तर को नई ऊंचाई दी है। इस उपलब्धि से अब गंभीर न्यूरोलॉजिकल बीमारियों के इलाज के लिए मरीजों को मेट्रो शहरों की ओर रुख करने की मजबूरी कम हुई है।
इन 100 सर्जरी में कई अत्यंत जटिल प्रक्रियाएं शामिल रहीं, जिनमें अवेक क्रैनियोटॉमी, एंडोस्कोपिक ब्रेन ट्यूमर एक्सिशन, स्पीच व मोटर एरिया के पास स्थित ट्यूमर की सर्जरी और जटिल स्पाइन ट्यूमर रिमूवल प्रमुख हैं। हर सर्जरी में न्यूरोलॉजिकल फंक्शन को सुरक्षित रखने पर विशेष ध्यान दिया गया।
अस्पताल में यह सफलता न्यूरोनेविगेशन, इंट्रा-ऑपरेटिव अल्ट्रासाउंड, न्यूरोमॉनिटरिंग, हाई डेफिनिशन एंडोस्कोपी, ब्रेन मैपिंग, एमआरआई ट्रैक्टोग्राफी, अत्याधुनिक एमआरआई व सीटी इमेजिंग सिस्टम, CUSA और आधुनिक माइक्रोस्कोप जैसी अत्याधुनिक तकनीकों के कारण संभव हो पाई है। इनसे सर्जरी के दौरान रियल-टाइम विज़ुअल्स मिलते हैं और जटिलताओं का जोखिम कम होता है।
इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. घनश्याम ससापरधी ने कहा कि 100 जटिल ट्यूमर सर्जरी का सफलतापूर्वक पूरा होना पूरी टीम की साझा प्रतिबद्धता का परिणाम है। न्यूरोलॉजी, एनेस्थीसिया, ओटी और आईसीयू टीमों के समन्वय से ही सुरक्षित और सटीक सर्जरी संभव हो पाई।
एनएच एमएमआई रायपुर की न्यूरोसर्जिकल टीम ब्रेन ट्यूमर के साथ-साथ ब्रेन एन्यूरिज़्म, एवीएम, स्ट्रोक सर्जरी, एपिलेप्सी सर्जरी और मिनिमली इनवेसिव स्पाइन सर्जरी जैसी जटिल स्थितियों का भी सफल उपचार कर रही है। सहायक विभागों में क्लिनिकल लीड न्यूरोलॉजी डॉ. एच. पी. सिन्हा, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. प्रशांत कुमार, एनेस्थीसिया एचओडी डॉ. राकेश चंद और क्रिटिकल केयर एचओडी डॉ. प्रदीप शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
डॉक्टरों का कहना है कि लगातार सिरदर्द, अचानक दृष्टि में कमी, संतुलन बिगड़ना, दौरे या हाथ-पैर में सुन्नता जैसे लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। समय पर जांच से इलाज और रिकवरी दोनों बेहतर होती हैं।
अस्पताल के फैसिलिटी डायरेक्टर अजीत बेल्लमकोंडा ने कहा कि बढ़ते मामलों को देखते हुए जनजागरूकता बेहद जरूरी है। समय पर पहचान और उपचार से मरीजों को बेहतर परिणाम मिलते हैं।
यह उपलब्धि एनएच एमएमआई रायपुर को मध्य भारत के प्रमुख न्यूरोसर्जिकल उत्कृष्टता केंद्र के रूप में और मजबूत बनाती है।



