गर्भगृह में प्रवेश पर बवाल: तमनार में अवैध पेड़ कटाई के मुद्दे पर कांग्रेस विधायकों का हंगामा, नारेबाज़ी के बाद निलंबन

रायपुर | 16 दिसंबर 2025
छत्तीसगढ़ विधानसभा में रायगढ़ जिले के तमनार क्षेत्र में कथित अवैध पेड़ कटाई और आदिवासियों के शोषण का मामला जोर-शोर से गूंजा। कांग्रेस विधायकों ने इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव लाकर सदन में चर्चा की मांग की, लेकिन मंत्री के जवाब के बाद विधानसभा अध्यक्ष द्वारा मांग अस्वीकार किए जाने से विपक्ष आक्रोशित हो गया।
कांग्रेस विधायकों का आरोप है कि तमनार में ग्रामीणों की सहमति के बिना बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई की जा रही है। पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है और जनसुनवाई की प्रक्रिया भी पूरी तरह फर्जी तरीके से की गई। विपक्ष का दावा है कि महज 15 मिनट में दूसरे स्थान पर जनसुनवाई कर औपचारिकता पूरी कर दी गई।
चर्चा की अनुमति नहीं मिलने पर कांग्रेस विधायकों ने सदन के गर्भगृह में प्रवेश कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान
“एक पेड़ मां के नाम, बाकी पेड़ अडानी के नाम”
और
“आदिवासियों को परेशान करना बंद करो”
जैसे नारे लगाए गए।
गर्भगृह में प्रवेश को सदन की मर्यादा का उल्लंघन मानते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के संबंधित विधायकों को निलंबित कर दिया। निलंबन के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली।
कांग्रेस ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि तमनार में आदिवासियों के अधिकारों की खुलेआम अनदेखी हो रही है, जबकि सरकार कॉर्पोरेट हितों को संरक्षण देने में लगी हुई है। वहीं, सरकार की ओर से आरोपों को बेबुनियाद बताया गया है।



