छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर में DSP कल्पना वर्मा–दीपक टंडन केस: वायरल वीडियो में दीपक टंडन की पिटाई, जमीन ठगी के आरोपों की चर्चा

रायपुर। डीएसपी कल्पना वर्मा और दीपक टंडन से जुड़े मामले में रोज नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। कभी नेताओं के साथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं तो कभी पुराने कारनामों की चर्चा। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें कुछ लोग दीपक टंडन की जमकर पिटाई करते नजर आ रहे हैं।

दीपक टंडन को जानने वालों का कहना है कि यह वीडियो और तस्वीरें चंद साल पुरानी हैं। आरोप है कि जिन लोगों के साथ मारपीट होती दिख रही है, उनसे दीपक टंडन ने जमीन दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की थी। जब पीड़ित अपने पैसे मांगने पहुंचे तो कथित तौर पर उनके साथ गाली-गलौच की गई, जिसके बाद विवाद बढ़ गया और लोगों ने कानून अपने हाथ में लेते हुए दीपक टंडन की पिटाई कर दी।

हालांकि, यह साफ नहीं हो सका है कि इस घटना के बाद दीपक टंडन ने थाने में कोई शिकायत दर्ज कराई थी या नहीं। वायरल वीडियो और तस्वीरों में यह भी देखा जा सकता है कि उनके कपड़े तक उतरवा दिए गए। बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना दीपक टंडन की ही होटल ‘वेलकम श्री’ की है।

वायरल वीडियो और तस्वीरों से जुड़ी घटना को लेकर आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है। वहीं, दीपक टंडन का पक्ष जानने के लिए उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button