
रायपुर, 13 दिसंबर 2025/ रायपुर ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा की माता स्वर्गीय प्रकाश कौर होरा के निधन पर शोक व्यक्त करने छत्तीसगढ़ शासन के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम शनिवार को देवेंद्र नगर स्थित होरा निवास पहुंचे। मंत्री नेताम ने स्वर्गीय प्रकाश कौर होरा के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
मंत्री रामविचार नेताम ने शोक संदेश में कहा कि माता प्रकाश कौर होरा का जीवन सादगी, सेवा और संस्कारों से परिपूर्ण रहा। वे सिख समाज की एक प्रतिष्ठित और प्रेरणादायी महिला थीं, जिन्होंने अपने सरल स्वभाव और सामाजिक सक्रियता से समाज में विशेष स्थान बनाया। उनका निधन केवल परिवार ही नहीं, बल्कि समाज के लिए भी अपूरणीय क्षति है।
पुराने पारिवारिक संबंधों का उल्लेख
मंत्री नेताम ने कहा कि होरा परिवार से उनके लंबे समय से पारिवारिक और आत्मीय संबंध रहे हैं। माता प्रकाश कौर होरा सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहीं और जरूरतमंदों की सेवा को उन्होंने अपने जीवन का उद्देश्य बनाया। उनका स्नेहपूर्ण व्यवहार और उदार व्यक्तित्व सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहा।

परिवारजनों की उपस्थिति
इस अवसर पर परिवार के वरिष्ठ सदस्य दिलेर सिंह होरा और पुत्र तरणजीत सिंह होरा उपस्थित रहे। उन्होंने मंत्री रामविचार नेताम के आगमन और संवेदनाएं व्यक्त करने पर आभार जताया।
गुरुचरण सिंह होरा ने जताया आभार
ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा ने मंत्री रामविचार नेताम का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस कठिन समय में शासन और समाज के वरिष्ठजनों का साथ परिवार के लिए संबल है। उन्होंने कहा कि माता प्रकाश कौर होरा के जीवन मूल्य और संस्कार परिवार के लिए सदैव मार्गदर्शक रहेंगे।
शोक संदेशों का सिलसिला जारी
स्वर्गीय प्रकाश कौर होरा के निधन पर समाज के विभिन्न वर्गों, व्यापारिक संगठनों और सामाजिक संस्थाओं द्वारा शोक संदेश लगातार पहुंच रहे हैं। होरा निवास पर श्रद्धांजलि देने वालों का क्रम जारी है।



