इंडिगो संकट पर सरकार सख्त: DGCA ने CEO पीटर एल्बर्स को नोटिस, कल शाम तक पेश होने का आदेश

नई दिल्ली। इंडिगो एयरलाइंस में जारी संकट के बीच अब सरकार ने कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स को नोटिस जारी करते हुए गुरुवार शाम 3 बजे तक व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया है। DGCA ने कहा कि सीईओ को सभी संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में उपस्थित होना अनिवार्य है।
✔ DGCA ने मांगी विस्तृत रिपोर्ट
DGCA ने इंडिगो से एक डिटेल्ड रिपोर्ट जमा करने को कहा है, जिसमें शामिल होंगे—
- फ्लाइट रद्दीकरण के कारण
- लंबे समय तक हुई देरी का विवरण
- कितनी उड़ानें रद्द हुईं
- यात्रियों को कितना रिफंड दिया गया
- मौजूदा उड़ानों में केबिन क्रू की संख्या
- ड्यूटी टाइम और शेड्यूल
रिपोर्ट के साथ पीटर एल्बर्स को आज शाम तक DGCA कार्यालय पहुंचना होगा।
✔ जांच के लिए बनाई गई हाई-लेवल कमेटी
इंडिगो संकट की वास्तविक वजह जानने के लिए DGCA ने एक चार सदस्यीय जांच पैनल बनाया है। इसमें शामिल हैं—
- डीजी संजय ब्रह्मणे
- डिप्टी डीजी अमित गुप्ता
- फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर कपिल मंगलिक
- सूचना प्राधिकरण अधिकारी लोकेश रामपाल
DGCA प्रमुख फैज अहमद किदवई ने साफ किया है कि पैनल फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिट (FDTL) नियमों के पालन की भी जांच करेगा। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर एयरलाइन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
✔ यात्रियों की बढ़ी परेशानियां
इंडिगो संकट के कारण देशभर के एयरपोर्ट्स पर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। टिकट काउंटरों पर लंबी कतारें लगीं और कई उड़ानें अचानक रद्द होने से लोग फंस गए।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि यात्रियों को राहत दिलाने और व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अब कठोर कदम उठाए जाएंगे।



