गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दिया कड़ा आदेश, अवैध क्लब होगा जमींदोज; मालिकों पर इंटरपोल की कार्रवाई तेज

नई दिल्ली। गोवा के नाइट क्लब में लगी भीषण आग के बाद राज्य सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अवैध रूप से बने लूथरा ब्रदर्स के रोमिया लेन बीच क्लब को जमींदोज करने का आदेश दे दिया है। प्रशासन मंगलवार को ही क्लब पर बुलडोजर चला सकता है।
इंटरपोल ने जारी किया ब्लू कॉर्नर नोटिस
आग लगने की घटना के बाद क्लब के दोनों मालिक—सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा—दिल्ली से थाईलैंड भाग गए। गोवा पुलिस की मांग पर इंटरपोल ने उनके खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है। पुलिस अब उन्हें भारत वापस लाने की कोशिश में जुटी है।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने दी पुष्टि
मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, रोमिया लेन बीच क्लब सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से बनाया गया था। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि “नाइट क्लब को मंगलवार को ही धराशायी कर दिया जाएगा। जिला प्रशासन ने सभी मशीनें तैयार कर ली हैं।”
25 लोगों की मौत, लापरवाही से बढ़ा हादसा
इस भीषण अग्निकांड में 5 पर्यटकों सहित 25 लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी। बताया गया कि इलेक्ट्रिक पटाखों से निकली चिंगारी क्लब की लकड़ी की सीलिंग से टकराई, जिसके बाद आग तेजी से फैल गई। कई लोग जान बचाने के लिए बेसमेंट में घुसे, लेकिन वहां वेंटीलेशन न होने से 21 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई जारी
मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश के बाद पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि क्लब के मालिक देश से फरार हैं, जिन्हें वापस लाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों की मदद से प्रयास जारी हैं।
गोवा सरकार ने यह साफ कर दिया है कि अवैध निर्माण और लापरवाही से लोगों की जान लेने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई से कोई नहीं बच सकेगा।



