सलमान खान का दमदार कमबैक! 27 दिसंबर को आएगा ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीज़र, 2026 में होगी धमाकेदार रिलीज

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग वॉर ड्रामा बैटल ऑफ गलवान को लेकर फिर सुर्खियों में हैं। निर्देशक अपूर्व लखिया के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में पूरी हो चुकी है और अब मेकर्स पोस्ट-प्रोडक्शन पर तेज़ी से काम कर रहे हैं।
इस बीच सलमान के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है—फिल्म का पहला टीज़र रिलीज़ करने की तारीख तय कर दी गई है।
27 दिसंबर को आएगा ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीज़र
सूत्रों के मुताबिक सलमान खान के 60वें जन्मदिन (27 दिसंबर) पर फिल्म का पहला लुक और टीज़र रिलीज़ किया जाएगा। मेकर्स इस दिन को सलमान के फैंस के लिए खास बनाना चाहते हैं और इसी वजह से टीज़र का समय भी इसी दिन चुना गया है।
गलवान घाटी की कहानी पर आधारित फिल्म
अपूर्व लखिया निर्देशित ये फिल्म 2020 में गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प की सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें सलमान खान 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफ़िसर कर्नल बी. संतोष बाबू की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू हुई थी और इसका बड़ा हिस्सा लद्दाख में फिल्माया गया है।
कास्ट– कौन होगा फिल्म में
फिल्म में सलमान खान के साथ
- चित्रांगदा सिंह
- अंकुर भाटिया
मुख्य किरदारों में दिखाई देंगे।
इसके अलावा फिल्म से गोविंदा का नाम भी जुड़ने की चर्चा है।
कब रिलीज़ होगी फिल्म?
हालांकि आधिकारिक रिलीज़ डेट की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इंडस्ट्री सूत्रों के अनुसार जून 2026 में ‘बैटल ऑफ गलवान’ बड़े पर्दे पर दस्तक दे सकती है। माना जा रहा है कि यह फिल्म 2026 में सलमान खान का सबसे बड़ा कमबैक प्रोजेक्ट साबित होगी।



