मनोरंजन

Bigg Boss 19 Winner: गौरव खन्ना बने विनर, तान्या मित्तल ने जीत पर कसा तंज— बोलीं, “जीके ने अभी कुछ किया क्या?”

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को हुआ, जहां गौरव खन्ना ने ट्रॉफी जीतकर सीजन के विनर बनने का खिताब अपने नाम किया। शुरुआत से ही उनके गेम पर सवाल उठते रहे, और अब उनकी जीत पर टॉप 5 कंटेस्टेंट तान्या मित्तल ने तंज कसते हुए रिएक्शन दिया है।

🔻 “जीके ने अभी कुछ किया क्या?”— तान्या मित्तल का तंज

शो खत्म होने के बाद मीडिया इंटरैक्शन में तान्या मित्तल से पूछा गया कि वह हमेशा कहती थीं— “जीके क्या करेगा?”— लेकिन अब वही जीके (गौरव खन्ना) विजेता बन गए हैं।
इस पर तान्या ने तीखा जवाब देते हुए कहा:

“जीके ने अभी कुछ किया क्या?
जीके कुछ करे, नहीं करे… मुझे क्या फर्क पड़ता है।
मेरी दुनिया तो मेरे इर्द-गिर्द घूम रही है ना।”

शो के दौरान भी तान्या और अन्य घरवालों ने गौरव के कंट्रीब्यूशन पर सवाल उठाए थे। लेकिन अंत में जनता के वोटों ने गौरव को विजयी बनाया।


🔻 फिनाले में ये रहे टॉप 5 कंटेस्टेंट

  • विनर – गौरव खन्ना
  • 1st रनर-अप – फरहाना भट्ट
  • 2nd रनर-अप – प्रणित मोरे
  • टॉप 4 – तान्या मित्तल
  • टॉप 5 – अमाल मलिक

उम्मीद की जा रही थी कि फरहाना भट्ट ट्रॉफी जीत सकती हैं, क्योंकि वह मजबूत दावेदार मानी जा रही थीं। लेकिन आख़िरी पल में बाज़ी गौरव के हाथ लग गई। फरहाना भी पूरे सीजन गौरव के गेम पर सवाल उठाती रही थीं।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button