व्यापार

“म्यूचुअल फंड्स में धमाका: इस फंड ने दिया 134% रिटर्न, निवेशकों की लगी लॉटरी”

नई दिल्ली।शेयर बाजार में तेजी और ग्लोबल कमोडिटी बूम के बीच म्यूचुअल फंड निवेशक इस साल शानदार रिटर्न का लाभ उठा रहे हैं। जिन निवेशकों ने सही स्कीम चुनी, उनके पोर्टफोलियो में जबरदस्त बढ़त देखने को मिली है। कई सुरक्षित योजनाओं की तुलना में म्यूचुअल फंड्स ने कई गुना बेहतर रिटर्न दिया, हालांकि यह बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर होने की वजह से गारंटीड नहीं होता।

कौन सा फंड रहा इस साल का टॉप परफॉर्मर?

इस साल DSP वर्ल्ड गोल्ड माइनिंग ओवरसिज इक्विटी ओमनी FoF ने सभी को पीछे छोड़ते हुए धमाकेदार 134% रिटर्न दिया है। यह इस साल सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला फंड बना हुआ है।

फंड की प्रमुख होल्डिंग्स

  • 75% – ब्लैकरॉक ग्लोबल फंड्स–वर्ल्ड गोल्ड फंड
  • 24.49% – वैनेक गोल्ड माइनर्स ETF
  • 1.54% – REPS/रिवर्स रेपो निवेश

बेसिक डिटेल्स

पैरामीटरआंकड़ा
एक्सपेंस रेश्यो1.64%
स्टैंडर्ड डेविएशन33.42%
शार्प रेश्यो2.92

टॉप 5 फंड्स जिन्होंने एक साल में दिया सबसे ज्यादा रिटर्न

फंड का नामAUM (₹ करोड़)एक्सपेंस रेश्योएक साल का रिटर्न (%)
DSP वर्ल्ड गोल्ड माइनिंग ओवरसिज इक्विटी ओमनी FoF1497.7251.64134.55%
SBI सिल्वर ETF FoF1193.1710.3093.89%
HDFC सिल्वर ETF FoF1547.860.2392.90%
निप्पॉन इंडिया सिल्वर ETF FoF2216.9950.2792.67%
कोटक सिल्वर ETF FoF398.58770.1492.54%

मौजूदा बाजार स्थितियों में गोल्ड और सिल्वर आधारित फंड्स निवेशकों को आकर्षित कर रहे हैं और उनकी रिटर्न क्षमता भी बेहतर दिखाई दे रही है। हालांकि विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि निवेश हमेशा जोखिम समझकर और अपनी फाइनेंशियल गोल्स के अनुसार ही करना चाहिए।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button