
गुजरात एटीएस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान से जुड़े एक जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस मामले में एटीएस ने एक महिला सहित दो संदिग्धों को धरदबोचा है। आरोप है कि दोनों क्लासिफाइड और संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान तक पहुंचा रहे थे।
एटीएस द्वारा जारी बयान के अनुसार, गिरफ्तार पुरुष आरोपी एके सिंह गोवा का रहने वाला है और भारतीय सेना में सूबेदार पद पर कार्यरत था। वहीं महिला आरोपी रश्मणी पाल दमन में रहती थी। दोनों लगातार पाकिस्तान से संपर्क में थे और गुप्त जानकारियां साझा कर रहे थे।
एटीएस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जांच एजेंसियां यह भी पता लगा रही हैं कि जानकारी लीक होने का दायरा कितना बड़ा है और इसमें और कौन-कौन शामिल हो सकता है।



