जांजगीर-चांपा से दर्दनाक हादसा: खुले कुएं में डूबने से दो मासूम बहनों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

जांजगीर-चांपा। जिले से देर शाम एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। ग्राम कनई में घर के पास बने कुएं नुमा गड्ढे में गिरने से दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है, वहीं परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार मृत बच्चियों में अस्मिता दरवेश (6 वर्ष) पिता छात्रप्रकाश और प्रिंशी दरवेश (4 वर्ष) पिता चंद्रप्रकाश शामिल हैं। बताया जा रहा है कि दोनों बहनें घर की बाड़ी में खेल रही थीं, इसी दौरान वे खुले कुएं में गिर गईं।
परिजनों ने काफी देर तक बच्चियों को आसपास ढूंढा, लेकिन उनका पता नहीं चला। इसके बाद जब कुएं में देखा गया तो दोनों उसमें मिलीं। तुरंत बच्चियों को जिला अस्पताल जांजगीर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दर्दनाक हादसे से पूरे परिवार सहित गांव में शोक की लहर है।



