छत्तीसगढ़
Trending

शिवा साहू ठगी कांड: पैसे दोगुना करने के नाम पर छल करने वाले ठगराज की माँ और सहयोगी गिरफ्तार, अब तक 13 आरोपी सलाखों के पीछे

महासमुंद, 2 दिसंबर 2025 / करोड़ों की ठगी कर लग्जरी लाइफ जीने वाले कुख्यात ठग शिवा साहू के मामले में पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने शिवा साहू की मां और उसके सहयोगी धर्मेश साहू को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।

आरोप है कि शिवा की मां ठगी से कमाए गए पैसों को छिपाने और उनके लेनदेन में बेटे की मदद करती थी। पुलिस इस केस में अब तक 13 आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है।


कौन है शिवा साहू? कैसे बना रातों-रात “ठगराज”?

छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़–सारंगढ़ जिले के रायकोना गांव का रहने वाला शिवा साहू एक समय अपने पिता के साथ बढ़ईगिरी का काम करता था। लेकिन सिर्फ एक साल में उसकी जिंदगी बदल गई और वह हर जगह चर्चा में आने लगा।

एक साल में शोहरत और शानो-शौकत

  • गिरफ्तारी से पहले शिवा मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी कारों में घूमता था।
  • उसके पास जेसीबी और ट्रैक्टर–ट्रॉली जैसी महंगी मशीनें थीं।
  • उसकी चमक-दमक देखकर लोग उसे “रोल मॉडल” मानने लगे थे।

इस बीच जब उसके खिलाफ पहली शिकायत दर्ज हुई, तब ठगी का पूरा खेल सामने आया।


कैसे करता था ठगी? — पैसों को 8 महीने में डबल करने का झांसा

शिवा साहू ने कई लोगों से कहा कि वह उनका पैसा सिर्फ 8 महीने में डबल कर देगा और 30% ब्याज भी देगा।

इसी चक्कर में 4 लोगों ने उसे 2 करोड़ से अधिक रुपये दे दिए। बाद में जब पैसा नहीं मिला तो पीड़ितों ने सरसींवा थाने में शिकायत दर्ज की।

लंबी फरारी के बाद पिछले साल शिवा और उसके सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अब उसकी मां और धर्मेश साहू की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की कार्रवाई और आगे बढ़ गई है।


पुलिस ठगी के पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है और आने वाले दिनों में और भी खुलासे होने की संभावना है।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button