दुर्ग में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने दो मासूमों को कुचला: 12 साल के टकेश्वर की मौत, दोस्त वेंटिलेटर पर… पुलिस ने ड्राइवर को छोड़ा, अब FIR की तैयारी

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। अमलेश्वर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने साइकिल सवार दो बच्चों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 12 वर्षीय टकेश्वर साहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका 10 वर्षीय दोस्त प्रहलाद यदु गंभीर रूप से घायल है। प्रहलाद को वेंटिलेटर पर रखा गया है, उसके सिर में गहरी चोटें आई हैं।
कैसे हुआ हादसा?
29 नवंबर की सुबह टकेश्वर अपने दोस्त प्रहलाद के साथ साइकिल से सड़क पार कर रहा था। तभी पाटन रोड से रायपुर की ओर जा रही फॉर्च्यूनर कार (CG08 AW 9300) तेज रफ्तार में आई और दोनों बच्चों को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बच्चे करीब 2 फीट हवा में उछले और साइकिल के साथ 20-30 मीटर तक सड़क पर घिसटते चले गए। उनकी साइकिल कई टुकड़ों में टूट गई।
CCTV में कैद हुई वारदात
पास की दुकान में लगे CCTV कैमरे में पूरा हादसा रिकॉर्ड हो गया। फुटेज में नजर आया कि कार टक्कर मारने के बाद कुछ दूरी पर रुकती है, जबकि आस-पास के लोग दौड़कर घायल बच्चों को सड़क से उठाते हैं। दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, मगर टकेश्वर को बचाया नहीं जा सका।
ड्राइवर को पुलिस ने जाने दिया, FIR अभी तक नहीं
हैलानगी की बात यह है कि हादसे के बाद स्थानीय लोगों की उपस्थिति में भी पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ने के बजाय जाने दिया। वहीं मृतक के पिता रोहित साहू ने आरोप लगाया कि “मेरा इकलौता बेटा था, लेकिन अभी तक आरोपी चालक के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई। मुझे न्याय चाहिए।”
थाना प्रभारी का दावा — “FIR आज दर्ज होगी”
अमलेश्वर थाना प्रभारी बसंत कुमार बघेल ने बताया कि
- बच्चे को कार में बैठाकर अस्पताल ले जाने में ड्राइवर ने मदद की
- एक बच्चे की मौत के बाद उसका पोस्टमॉर्टम हो चुका है
- मर्ग डायरी आने के बाद FIR दर्ज की जाएगी
- वाहन को थाने में जब्त कर रखा गया है
थाना प्रभारी का कहना है कि आज रात आरोपी चालक के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी, हालांकि अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।
परिवार और स्थानीय लोगों में गुस्सा
घटना को लेकर क्षेत्र में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने पुलिस की ढिलाई पर सवाल उठाए और आरोपी चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।



