छत्तीसगढ़
Trending

राजस्व वसूली पर महापौर मीनल चौबे का सख्त रुख, 70 वार्डों के बड़े संपत्तिकर बकायादारों की विस्तृत समीक्षा

रायपुर, 01 दिसंबर 2025 / नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे ने सोमवार को निगम राजस्व विभाग के वसूली अभियान की करीब चार घंटे तक गहन समीक्षा की। महापौर ने सभी राजस्व अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि राजस्व वसूली को प्राथमिकता देते हुए लक्ष्य का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाए और आय के नए स्त्रोत विकसित करने पर तुरंत काम शुरू किया जाए।

बैठक में उपायुक्त राजस्व जागृति साहू, आईटी विशेषज्ञ रंजीत रंजन, सभी सहायक राजस्व अधिकारी और राजस्व निरीक्षक मौजूद रहे। महापौर ने 70 वार्डों के बड़े संपत्तिकर बकायादारों की सूची की समीक्षा करते हुए कहा कि सीलबंद करने के बाद भी भुगतान नहीं करने वाले बकायेदारों पर नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाए। खाली पड़े सीलबंद भवनों पर भी नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

महापौर ने निर्देश दिया कि—

  • छत पर लगे मोबाइल टावर एवं विज्ञापन होर्डिंग वाले भवन स्वामियों से व्यावसायिक कर की वसूली अनिवार्य रूप से की जाए।
  • खाली भूखंड मालिकों से नियमानुसार राजस्व वसूली प्राथमिकता से सुनिश्चित की जाए।
  • मुख्यालय द्वारा निर्धारित राजस्व लक्ष्य को हर हाल में पूरा किया जाए और जोन अधिकारी मुख्यालय के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें।

उन्होंने कहा कि नगर निगम के हित में राजस्व वसूली को मजबूत करना अत्यंत आवश्यक है, इसलिए सभी अधिकारी राजस्व कार्य में गंभीरता दिखाएं।

संपत्तिकरदाताओं से अपील

महापौर मीनल चौबे ने नगर निगम क्षेत्र के सभी संपत्तिकरदाताओं से अपील की कि वित्तीय वर्ष 2025-26 का पूरा संपत्तिकर 31 दिसंबर 2025 तक जमा करें, ताकि 4% छूट का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि समय पर कर जमा करने वाले सभी सम्माननीय नागरिक बधाई के पात्र हैं।

उन्होंने आगे कहा कि कर समय पर जमा नहीं करने पर अनावश्यक कार्यवाही और परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। नागरिक ऑनलाइन या संबंधित जोन कार्यालय में जाकर ऑफलाइन दोनों तरीकों से आसानी से संपत्तिकर का भुगतान कर सकते हैं।

महापौर ने सभी नागरिकों से नगर निगम के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए वसूली अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button