Parliament Winter Session: PM का तीखा हमला— ‘ड्रामा करने वालों के लिए बाहर बहुत जगह है!’

नई दिल्ली, 01 दिसंबर 2025 / संसद का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से शुरू हो रहा है और सत्र से पहले ही सियासी हलचल तेज हो गई है। विपक्ष की रणनीतिक बैठकें, सरकार की तैयारियां और सांसदों के तीखे बयान — सबके बीच 19 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र पर देश की नज़रें टिकी हैं। पढ़ें अब तक की बड़ी अपडेट…
🕙 10:07 PM — सपा सांसद बोले: SIR मतलब संविधान पर हमला
फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि “वोटर्स के नाम कटने की घटनाओं पर संसद में चर्चा जरूरी है। SIR संविधान पर सीधा हमला है।”
🕘 9:58 PM — राज्यसभा में पीएम मोदी ने सभापति को दी बधाई
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा— “सदन की गरिमा बनी रहे, हम सब यह सुनिश्चित करेंगे।”
🕣 9:40 PM — संसद की कार्यवाही शुरू, धर्मेंद्र को दी गई श्रद्धांजलि
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र के योगदान का जिक्र किया और उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
🕤 9:26 PM — जेपी नड्डा संसद पहुंचे
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा शीत सत्र की कार्यवाही के लिए पहुंचे।
🕘 9:24 PM — इंडिया ब्लॉक की रणनीति बैठक खत्म
खरगे के संसद स्थित ऑफिस में विपक्षी INDIA ब्लॉक की अहम बैठक हुई। राहुल गांधी भी मौजूद रहे।
🕢 9:10 PM — पीएम मोदी: “ड्रामा करना हो तो बाहर करें”
सत्र शुरू होने से पहले पीएम बोले—
“यहां ड्रामा नहीं, डिलीवरी होनी चाहिए। नीति पर फोकस हो, न कि नारेबाज़ी पर।”
🕘 9:03 PM — कांग्रेस का SIR पर बड़ा कदम, एडजर्नमेंट मोशन नोटिस
केसी वेणुगोपाल और गौरव गोगोई ने SIR और इलेक्टोरल रोल्स में कमियों को लेकर लोकसभा में एडजर्नमेंट मोशन दिया।
🕣 8:52 PM — विपक्ष की बैठक खत्म, खरगे संसद के लिए रवाना
सत्र से पहले खरगे के आवास पर हुई रणनीतिक मीटिंग खत्म, विपक्ष पूरी तैयारी के साथ मैदान में।



