
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़े स्तर पर संगठनात्मक फेरबदल किया गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने शुक्रवार को राज्य की जिला कांग्रेस कमेटियों के नए अध्यक्षों की नियुक्तियों को मंजूरी देते हुए सूची जारी की है।
पार्टी ने कुल 41 शहर और ग्रामीण अध्यक्षों की सूची जारी की है। इसमें रायपुर शहर से कुमार शंकर मेनन और रायपुर ग्रामीण में राजेंद्र पप्पू बंजारे को नया जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
कांग्रेस ने इन नियुक्तियों को संगठन को मजबूती देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है। नई जिम्मेदारियां संभालने वाले पदाधिकारियों से आगामी चुनावी रणनीति और क्षेत्रीय संगठन विस्तार पर काम की अपेक्षा की जा रही है।



