राष्ट्रीय
Trending

भारत-पाक सीमा पर घुसपैठिया पकड़ा गया: मवेशियों के बाड़े में छिपा मिला पाक नागरिक, BSF और पुलिस कर रही पूछताछ

नई दिल्ली। राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास सुरक्षा एजेंसियों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, यह व्यक्ति रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फेंसिंग पार कर भारतीय क्षेत्र में करीब 200 मीटर भीतर आ गया था।

बाड़े में छिपा मिला घुसपैठिया
बाड़मेर के एसपी नरेंद्र सिंह मीणा के मुताबिक, पकड़े गए युवक की पहचान पाकिस्तान के मीठी इलाके के नयातला गांव निवासी हिंडाल (24) के रूप में हुई है। वह सुबह एक गांव में गाय के बाड़े में छिपा हुआ मिला। ग्रामीणों ने उसे संदिग्ध हालत में देखा और तुरंत BSF को सूचना दी।

BSF ने पकड़ा, पुलिस को सौंपा
सूचना मिलते ही BSF के जवान मौके पर पहुंचे और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। प्रारंभिक जांच में उसके पास से कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली। इसके बाद BSF ने उसे आगे की कार्रवाई के लिए सेडवा पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया है।

एजेंसियां कर रहीं विस्तृत जांच
घुसपैठ के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने उसके आने के संभावित रास्तों और सीमा पिलरों की जांच शुरू कर दी है। पैरों के निशान ट्रैक कर यह पता लगाया जा रहा है कि उसने सीमा किस स्थान से पार की। साथ ही, उसके भारत में आने के मकसद की भी जांच जारी है।

अधिकारियों का कहना है कि यह स्पष्ट किया जा रहा है कि युवक गलती से भारत में आया या इसके पीछे कोई साजिश है। (एएनआई इनपुट पर आधारित)

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button